नेताओं के प्रचार पर रहेगी आयोग की नजर

मोहाली। जिले के तीनों विधानसभा हलकों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के मीडिया पर किए जाने वाले खर्च पर जिला निर्वाचन कार्यालय नजर रखेगा। इसके लिए जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन व मॉनीटरिंग कमेटी गठित कर दी गई है, जिसने अपना काम शुरू कर दिया है। कमेटी की चेयरमैन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ईशा कालिया ने मंगलवार को एमसीएम सेंटर का दौरा किया व वहां पर किए जा रहे कामों को देखा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सारे उम्मीदवारों के मीडिया के सभी माध्यमों पर दिए जाने वाले विज्ञापन व प्रचार पर नजर रखी जाए। जिस भी जगह उम्मीदवार के चुनाव प्रचार से जुड़े विज्ञापन या अन्य सामग्री मिलती है तो उस बारे में तुरंत रिटर्निंग अफसर को सूचना दी जाए, ताकि इस चीज को उम्मीदवार के चुनाव खर्चे में शामिल किया जा सकें। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, ई-पेपर व सोशल मीडिया में विज्ञापन देने के लिए एमसीएम से मंजूरी लेनी जरूरी है। यदि कोई संस्थान उम्मीदवार की लिखित अनुमति व कमेटी की मंजूरी बिना विज्ञापन लगाता है तो उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा चुनाव से दो दिन पहले प्रिंट मीडिया में लगने वाले विज्ञापन भी उक्त कमेटी से मंजूर करवाने जरूरी रहेगी। http://newsreportinglive.com/
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी उम्मीदवार अगर पेड न्यूज मीडिया में लगवाता है तो उसे चुनाव खर्च में शामिल किया जाएगा। साथ ही निर्वाचन कमीशन की वेबसाइट पर उक्त उम्मीदवार के नाम पेड खबर लगवाने वाले उम्मीदवारों में शामिल करके प्रकाशित किया जाएगा। इसके अलावा उक्त संस्थान के खिलाफ प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया व नेशनल ब्रॉड कास्टिंग स्टैंडर्ड अथारिटी को पत्र लिखा जाएगा।