विश्व बैंक ने लौटाई मुआवजे की 1540.77 लाख रुपये की राशि
सांकेतिक चित्र – फोटो: अमर उजाला ख़बर सुनना ख़बर सुनना हिमाचल सरकार की ओर से वन विभाग की एकीकृत विकास परियोजना में अब तक 1928.93 लाख रुपये व्यय किए गए हैं और 1543.15 लाख रुपये विश्व बैंक को मुआवजे के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 1540.77 लाख रुपये राज्य को वापस मिल चुके हैं।