फिरोजपुर : पिस्तौल दिखाकर घर में घुसे लुटेरे, परिवार को कमरे में बंद कर लूटे 20 लाख रुपये
पीड़ित परिवार को कहना है कि बारिश का मौसम था। दरवाजा खटखटाने पर दूध वाला समझकर खोल दिया और लुटेरे अंदर घुस आए।
शातिरों ने परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी लूट ली। सूचना मिलने के बाद एसपी (डी) मनमिंदर सिंह व डीएसपी जीरा संदीप सिंह मंड मौके पर पहुंचे।

पीड़ित सुरेश कुमार ने बताया लुटेरों ने मुंह ढके हुए थे। लूट में करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जांच अधिकारियों के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।