प्रापर्टी डीलर ने पैसे लेकर भी नहीं दिया प्लॉट, आहत पति-पत्नी ने कर ली खुदकुशी
हरदोई के केसरीपुर निवासी सुनील (27) लखनऊ स्थित ब्रह्मपुरी कॉलोनी में किराये पर रहता था। वह मजदूरी करता था। उसकी पत्नी सोनिका (25) बच्चों को लेकर कुछ दिन पहले गांव आई थी।
गुरुवार देर शाम सोनिका का शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद सुनील ने लखनऊ में फांसी लगाकर जान दे दी। सुनील के पिता रामअवतार ने बताया कि सुनील ने लखनऊ के काकोरी स्थित ब्रह्मपुरी कॉलोनी में किस्त पर प्लाट लिया था। लगभग 30 हजार रुपये बाकी था, जो दाखिल-खारिज कराने के बाद अदा करने की बात कही थी।

