शहीद सुरेंद्र पंचतत्व में विलीन: राजकीय सम्मान के साथ हुआ संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि

सुरेंद्र ढटवालिया जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के रहने वाले थे। शहीद सुरेंद्र ढटवालिया अपने पीछे माता केहरो देवी, पत्नी नीलम कुमारी और दो बेटियां अंशिका तथा काजल को छोड़ गए।