IND vs AUS 3rd Test Match LIVE: बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पांचवां झटका, लंच तक का खेल खत्म
06:59 AM, 08-Jan-2021
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा
नई बॉल से जसप्रीत बुमराह का कमाल। कैमरोन ग्रीन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका। मेजबानों की आधी टीम 249 रन पर पवेलियन लौट गई। ग्रीन को जाल में फंसाकर बुमराह ने सटीक लाइन-लैंथ से अपना दूसरा विकेट हासिल किया। 21 गेंद खेलने के बावजूद ग्रीन अपना खाता तक नहीं खोल पाए। लगातार आउट स्विंग फेंकने के बाद बुमराह ने गेंद अंदर लाई और बल्लेबाज LBW, इस विकेट के साथ लंच भी हो गया।
Bumrah takes the wicket of Green for a duck and lunch is taken #AUSvIND
SCORES: https://t.co/xdDaedY10F pic.twitter.com/4i50EntHI3
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021
0 Comments