हिमाचल: प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, जानें 22 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। ताजा पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से 21 जनवरी से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मैदानी भागों में 20 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर 21 जनवरी से हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मंगलवार दोपहर को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 18 से 21 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं, मैदानी भागों में 20 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। जबकि 22 जनवरी को प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा तथा बारालाचा समेत ऊंची चोटियों पर सोमवार रात से ताजा बर्फबारी हुई है। जिससे सोलंगनाला से आगे लाहौल के सिस्सू तक वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।
लाहौल में हिमखंड गिरने की चेतावनी
लाहौल घाटी में दो से पांच सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं, लाहौल में हिमखंड गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। बर्फबारी से जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति में अभी भी कई सड़कों पर बसों की आवाजाही ठप् है। जबकि कई रूटों पर आधे तक ही बसें भेजी जा रही हैं। वहीं, मंलवार सुबह से राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ बना हुआ है। धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है। सोमवार को सोलन जिले में अधिकतम तापमान 21.5, बिलासपुर 14.5, हमीरपुर 14.3, भुंतर 14.2, धर्मशाला 14.0, शिमला 13.4, चंबा 13.0, नाहन 10.8, कांगड़ा 10.5, डलहौजी 9.5, कल्पा 5.8 और केलांग में 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
क्षेत्र न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
केलांग -7.2
कल्पा – 2.5
कुफरी 1.0
मनाली 2.0
सोलन 4.0
सुंदरनगर 3.5
शिमला 5.5
धर्मशाला 6.2
भुंतर 4.9
ऊना 5.8
नाहन 6.7
पालमपुर 5.5
सोलन 4.0
कांगड़ा 6.0
मंडी 4.6
बिलासपुर 8.0
हमीरपुर 7.6
चंबा 5.1
डलहौजी 5.0
कुफरी 1.0
जुब्बड़हट्टी 6.9
पांवटा साहिब 9.1 http://www.newsreportinglive.com