डीएलएड प्रशिक्षुओं ने रिजल्ट के लिए चलाया ट्विटर कैंपेन, कहा- शिक्षा विभाग के आदेश को बिहार बोर्ड कर रहा अवहेलना
जिसके बाद शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षुओं की समस्या को देखते हुए 20 जनवरी 2022 को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष को जल्द रिजल्ट देने के लिए पत्र लिखा। लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी उस पर बिहार बोर्ड ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और न ही कोई मूल्यांकन संबंधित जानकारी दी।
इसी को देखते हुए प्रशिक्षुओं ने रविवार को हैशटैग डिक्लेयर डीएलएड रिजल्ट से ट्वीट कैंपेन किया, जो कुछ घंटो में सोशल मीडिया पर छा गया। ट्वीट करते हुए सत्र 2019-21 के एक प्रशिक्षु ने कहा कि हम सोचे थे की जून 2021 में ही डीएलएड की डिग्री मिल जाएगी लेकिन उस समय नहीं मिल पाई, जिसकी परीक्षा नवंबर में हुई लेकिन दो महीने बाद भी बिहार बोर्ड मूक दर्शक बनी हुई है।

साथ ही उन्होंने कहा कि घर में आर्थिक तंगी से ऐसे ही परेशान है और ऊपर से समय पर रिजल्ट नहीं आने जीने का मन नहीं कर रहा है। प्रशिक्षु प्रियंका ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम डरना नहीं लड़ना सीखे है …..साथ ही कहा कि बिहार बोर्ड 15 फरवरी तक रिज़ल्ट जारी करे। इस कैंपेन में राजनीतिक दल के लोगो ने भी समर्थन दिया।
सीपीआईएमएल के विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि बिहार में डीएलएड प्रशिक्षुओं का सत्र 6 महीने देरी से चल रहा है। परीक्षा हुए 2 महीने हो गए लेकिन अभी तक मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हुआ है! साथ ही उन्होंने कहा की आख़िर युवाओं के सब्र का इंतेहा कब तक? उनके भविष्य से खिलवाड़ कब तक?
टीचर्स एकेडमी के फाउंडर शिवम ने कहा कि बिहार बोर्ड शिक्षा विभाग के पत्र का अवहेलना कर रही है जब विभाग ने उस पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा की सांतवे चरण के शिक्षक भर्ती के पहले रिजल्ट जारी करे। बता दे कि सांतवे चरण के विज्ञप्ति मार्च में जारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस बात को जानते हुए भी बिहार बोर्ड बहुत बड़ी लापरवाही कर रही है।
इस ट्वीट कैंपेन में तेजस्वी आनंद, नोमान चिस्ती, अश्वनी दुबे, सुप्रिया, जुली, आर्यन, अभिषेक, विवेक के अलावा विभिन्न जिलों के सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
[…] डीएलएड प्रशिक्षुओं ने रिजल्ट के लिए … […]