नाइट कर्फ्यू में ठुमके: इंदौर के सीएमएचओ ने लगाए ‘बसपन का प्यार’ पर ठुमके, कांग्रेस का आरोप- शराब पीकर नाच रहे थे सीएमएचओ

इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें इंदौर के सीएमएचओ डॉ. बीएस सेतिया के हाथ में गिलास है। वे ‘बसपन का प्यार’ गाने के संगीत पर थिरकते हुए दिख रहे हैं। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह दावा भी किया कि नाइट कर्फ्यू के दौरान सेतिया फार्म हाउस में पार्टी कर रहे थे।
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि ‘जब इंदौर में दो हजार से अधिक कोरोना के केस रोज निकल रहे हैं। ऐसे में निश्चिंत होकर कोई अधिकारी कैसे इस तरह का काम कर सकता है। बगैर मास्क के, नाइट कर्फ़्यू के दौरान, शराब का गिलास हाथ में लेकर ठुमके लगा रहे यह अधिकारी शायद शिवराज सरकार की नई शराब नीति का स्वागत कर, ख़ुशी का इजहार कर रहे हैं…’सलूजा का इशारा नई आबकारी नीति की ओर था