कोरोना वायरस: ट्राइसिटी में 3366 नए मरीज मिले, मोहाली में पांच और चंडीगढ़ में दो संक्रमितों की मौत

https://www.amarujala.com/chandigarh/seven-deaths-and-3366-tested-positive-for-covid-19-in-tricity
ट्राइसिटी में मंगलवार को जहां 3366 नए कोरोना संक्रमित मिले, वहीं सात मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया। मृतकों में से पांच मोहाली जबकि दो चंडीगढ़ के रहने वाले थे। वहीं, नए संक्रमितों में 1275 चंडीगढ़, 1195 मोहाली और 896 लोग पंचकूला के हैं। संक्रमण की रफ्तार के साथ मौतों का सिलसिला बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
चंडीगढ़ में जिन दो मरीजों की मौत की पुष्टि की गई, उनमें से एक की पहचान सेक्टर-38 वेस्ट निवासी 76 वर्षीय वृद्ध के रूप में हुई, जिनका मोहाली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे। उन्होंने टीके की दोनों खुराक लगवाई थीं। वहीं, दूसरे मृतक की पहचान धनास निवासी 72 वर्षीय वृद्ध के रूप में हुई, उन्होंने जीएमएसएच-16 में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वह उच्च रक्तचाप व किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया था। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घंटे के दौरान 5805 मरीजों की जांच की, जिनमें से 1275 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही संक्रमण दर 21.96 प्रतिशत पर पहुंच गई। नए मरीजों में पुरुषों की संख्या 685 व महिलाओं की संख्या 590 रही।
सबसे ज्यादा 73 मरीज मनीमाजरा से, सेक्टर-49 से 68, सेक्टर-45 से 55, सेक्टर-22 और 15 से 36-36 मरीज मिले हैं। उधर, सात दिन की अवधि पूरी करने के बाद 799 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 9578 है। बता दें कि शहर में अब तक कोरोना से 1091 मरीजों की मौत हो चुकी है।
385 ऑक्सीजन और 34 मरीज वेंटिलेटर पर
शहर के विभिन्न अस्पतालों, कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में ऑक्सीजन पर 385 और वेंटिलेटर पर 34 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। पीजीआई में सबसे ज्यादा 152 मरीज ऑक्सीजन पर जबकि 25 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, वहीं जीएमएसएच-16 में ऑक्सीजन बेड पर 74 जबकि जीएमसीएच-32 में 50 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। वहीं, सेक्टर-34 के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में 36, बाल भवन में 27, इंदिरा हॉलिडे में 17, इडेन हॉस्पिटल में 10, मुकुट में आठ, लैंड मार्क में 5, सिटी हॉस्पिटल में 2, सेक्टर-45 के सिविल अस्पताल में चार मरीजों का इलाज चल रहा है।
[…] पंजाब में कोरोना से होने वाली मौतों का… […]