इंदौर: कोरोना की रफ्तार हुई तेज, पिछले 24 घंटे में मिले 3169 नए मरीज, तीन की हुई मौत…संक्रमण दर पहुंची 27 प्रतिशत के करीब
कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। हजारों की संख्या में नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। पिछले 4 घंटे में 3169 नए मरीज मिले हैं। इतना ही नहीं तीन मरीजों की मौत भी हुई है जो चिंता बढ़ा रही है। संक्रमण दर 27 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है।
दो दिन पहले कोरोना मरीजों का आंकड़ा तीन हजार पार गया था, जिसके बाद तीन हजार से कम हुआ था लेकिन शुक्रवार रात को जारी बुलेटिन में 3169 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 11 हजार 785 सैंपलों की जांच में ये मरीज मिले हैं। संक्रमण की दर 26.89 हो चुकी है। इस लिहाज से देखा जाए तो यह 27 फीसदी के करीब है। अस्पतालों में उपचाररत मरीजों की संख्या 20340 हो गई है।

इसके अलावा तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है जिनमें दो पुरुष और एक 20 वर्षीय युवती है। पुरुषों की उम्र 50 व 70 वर्ष थी। इनको दूसरी बीमारियां भी थी। मृतकों में दो का इलाज एमटीआरबी अस्पताल में चल रहा था जबकि एक मरीज गोकुलदास अस्पताल में भर्ती था। इन तीन मौतों के बाद अब इंदौर में कोरोना से अब तक 1403 मौते हो चुकी हैं।
उपचार के दौरान लिया सैंपल तो निकली पॉजिटिव
कोरोना की तीसरी लहर को अब तक लोग हल्के में ले रहे थे और जनसामान्य के बीच चर्चा भी थी कि यह सबको होकर चला जाएगा लेकिन तीन मौतों के बाद अब डर बढ़ने लगा है। इसके पहले 25 जून 2021 को एक साथ पांच लोगों की मौत हुई थी। 20 वर्षीय जिस युवती की मौत हुई है उसमें ये बात सामने आई है कि युवती ने जहर खा लिया था जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती किया था। उपचार के दौरान ही उसका सैंपल लिया तो कोरोना पॉजिटिव निकली। शेष दो लोगों में एक को थैलेसीमिया बीमारी थी तो दूसरा मधुमेह से पीड़ित था। हालांकि मौतों के बाद लोगों में थोड़ा डर बढ़ा है और अब आने वाले दिनों की चिंता सताने लगी है क्योंकि फरवरी माह में कोरोना के पीक पर रहने की बात कही जा रही है।
