बिहार की आशा कार्यकर्ता भी बनेंगी स्मार्ट, ऑन स्पॉट डाटा अपलोड करने के किए मिलेगा स्मार्ट फोन
दरअसल कालाजार खोज अभियान, टीबी खोज, कोरोना मरीजो की खोज, गर्भवती महिलाओं की सूची, कुपोषित बच्चों समेत अन्य सर्वेक्षण को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए आशा को मोबाइल दी जा रही है। ऑफलाइन ट्रैकिंग करने में काफी परेशानी होती थी।

वहीं कई प्रकार की गड़बड़ियां भी सामने आती रहती थी। अब मोबाइल फोन में आशा कार्यकर्ता किसी भी प्रोग्राम के तहत जिस स्थान पर काम करेगी, वहीं से संबंधित पोर्टल पर उसका फीडबैक अपलोड कर देगी। इससे काम भी तेजी से होगा और गलतियां भी कम होने के आसार हैं।
[…] बिहार की आशा कार्यकर्ता भी बनेंगी स्… […]