शादी समारोह में 50 से ज्यादा मेहमान बुलाए तो होगी कार्रवाई

मोहाली। जिले में अगर किसी की शादी है और उसके समारोह में सैकड़ों की संख्या में मेहमानों को न्यौता दे रखा है तो उनकी कुल संख्या 50 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यह जानकारी डीसी डॉ. ईशा कालिया ने ‘अमर उजाला’ के साथ सांझा करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। लोगों से अपील है कि बिना कारण घरों से बाहर न निकलें और अगर निकलें तो मुंह पर मास्क जरूर पहनकर निकलें, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
डीसी मोहाली डॉ. ईशा कालिया की ओर से शनिवार देर शाम कोविड केसों को लेकर रिव्यू बैठक की गई और इस दौरान बीते एक हफ्ते के दौरान लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पाबंदियों में ढील देने के बजाय सख्ती कर दी गई है। जबकि शादी आदि समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में इनडोर में 50 और आउटडोर के लिए 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही जिले में रात्रि कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक पहले की तरह जारी रखा है।
अभी बंद रहेंगे जिम, स्कूल और यूनिवर्सिटी
डीसी के जारी आदेशों में जिम, स्वीमिंग पूल, यूनिवर्सिटी, स्कूल आदि को अगले आदेशों तक बंद रखा गया है। जहां स्कूल प्रबंधकों की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। वहीं, छत्तबीड़, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्टोरेंट, अजायब घर और बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत पहले की तरह जारी रखी है। जबकि इन केंद्रों में काम करने वाले स्टाफ को कोरोना की दोनों डोज लगी होना जरूरी है।
खिलाड़ी जारी रखेंगे प्रेक्टिस
जानकारी के मुताबिक प्रशासन की ओर से जारी हुए निर्देशानुसार चयनित खिलाड़ी अपनी प्रेक्टिस जारी रख सकेंगे और स्टेडियम में दर्शकों को शामिल होने की इजाजत नहीं। इसी तरह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी अपनी प्रेक्टिस जारी रख सकेंगे। जबकि आम लोगों के लिए स्टेडियम को बंद रखा गया है।