75 कोरोना कर्मवीरों की हुई डमी वैक्सीनेशन
कुल्लू के तीन अस्पतालों में वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन का आयोजन किया गया।
– फोटो : Kullu
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
कुल्लू। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। पहले चरण में 4206 कोरोना कर्मवीरों को वैक्सीन दी जाएगी। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लू के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के परिसर में ड्राई रन का आयोजन किया गया। ड्राई रन में चिकित्सकों, नर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्करों ने भाग लिया।
प्रथम ड्राई रन में कुल 75 कोरोना कर्मवीरों की डम्मी कोरोना वैक्सीनेशन की गई। इस दौरान पूरी प्रक्रिया को अपनाया गया। जिले के एक निजी अस्पताल, सिविल अस्पताल तेगूबेहड़ में भी ड्राई रन का आयोजन किया गया। उपायुक्त ऋचा वर्मा ने कहा कि विभाग की ओर से कोविन पोर्टल के माध्यम से जिन लोगों का पहले पंजीकरण किया गया था, उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा गया। वैक्सीनेशन के लिए समय व स्थल की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी गई। ड्राई रन के लिए बुलाए गए लाभार्थियों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई थी। इस दौरान सबसे पहले लाभार्थियों के मोबाइल पर भेजे गए मैसेज को चेक किया गया। इसके बाद उनके नाम को सूची से टैली करने पर उनकी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा किया गया। लाभार्थियों के पहचान पत्र प्रमाण के रूप में चेक किए गए। उसके बाद संबंधित चिकित्सकों की ओर से उन्हें आधा घंटा प्रतीक्षालय भवन में बिठाने के बाद भेज दिया गया। इस प्रकार ड्राई रन की रिहर्सल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि दूसरा ड्राई रन सोमवार को पूरे जिले में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान डॉ. नरेश, डॉ. अतुल, डॉ. दीप शिखा आदि मौजूद रहेे।
कुल्लू। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। पहले चरण में 4206 कोरोना कर्मवीरों को वैक्सीन दी जाएगी। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लू के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के परिसर में ड्राई रन का आयोजन किया गया। ड्राई रन में चिकित्सकों, नर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्करों ने भाग लिया।
प्रथम ड्राई रन में कुल 75 कोरोना कर्मवीरों की डम्मी कोरोना वैक्सीनेशन की गई। इस दौरान पूरी प्रक्रिया को अपनाया गया। जिले के एक निजी अस्पताल, सिविल अस्पताल तेगूबेहड़ में भी ड्राई रन का आयोजन किया गया। उपायुक्त ऋचा वर्मा ने कहा कि विभाग की ओर से कोविन पोर्टल के माध्यम से जिन लोगों का पहले पंजीकरण किया गया था, उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा गया। वैक्सीनेशन के लिए समय व स्थल की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी गई। ड्राई रन के लिए बुलाए गए लाभार्थियों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई थी। इस दौरान सबसे पहले लाभार्थियों के मोबाइल पर भेजे गए मैसेज को चेक किया गया। इसके बाद उनके नाम को सूची से टैली करने पर उनकी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा किया गया। लाभार्थियों के पहचान पत्र प्रमाण के रूप में चेक किए गए। उसके बाद संबंधित चिकित्सकों की ओर से उन्हें आधा घंटा प्रतीक्षालय भवन में बिठाने के बाद भेज दिया गया। इस प्रकार ड्राई रन की रिहर्सल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि दूसरा ड्राई रन सोमवार को पूरे जिले में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान डॉ. नरेश, डॉ. अतुल, डॉ. दीप शिखा आदि मौजूद रहेे।
0 Comments