मोहाली जिले में 4226 लोगों का हुआ कोरोना टीकाकरण

मोहाली। जिले में रविवार को 4226 लोगों ने कोरोना टीकाकरण करवाया। इस दौरान 253 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई और 15 से 18 साल के किशोरों समेत कुल 284 ने टीकाकरण करवाया। सिविल सर्जन डॉ. आदर्श पाल कौर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पहल के आधार पर टीकाकरण करवाएं, इसी से कोरोना को मात दी जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को 1943 लोगों ने पहला और 2030 ने दूसरा टीका लगवाया। जिले में अब तक 16 लाख 9274 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इनमें से 10 लाख 1 हजार 747 लोगों ने पहला और 6 लाख 5 हजार 271 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया।