कोरोना वायरस: पंजाब के 10 जिलों में 26 मरीजों की मौत, 6641 नए पॉजिटिव मिले, 47 की हालत नाजुक

चिंताजनक बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 43977 पहुंच गई है। 756 को सांस लेने में परेशानी होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 47 की हालत गंभीर होने पर जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। 24 घंटे में हुई कुल 26 मौतों में सबसे अधिक पटियाला में 7, मोहाली में 5, फिरोजपुर और लुधियाना में 3-3, होशियारपुर और जालंधर में 2-2, फतेहगढ़ साहिब में 1, गुरदासपुर में 1, संगरूर में 1, तरनतारन में एक मरीज की मौत हुई है। पंजाब में बढ़ते संक्रमण के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट की संख्या घटा दी है। 38 हजार से घटाकर 23 हजार टेस्ट हो रहे हैं।
हरियाणा-पंजाब के 450 से अधिक न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित
पंजाब और हरियाणा में निचली अदालतों के 64 जज सहित 450 से अधिक अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पंजाब में 200 से अधिक अदालती कर्मचारियों और 50 न्यायिक अधिकारी व हरियाणा में लगभग 70 कर्मचारी और 14 न्यायिक अधिकारी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं। पंजाब-हरियाण हाईकोर्ट के 115 कर्मचारी व अधिकारी कोरोना की गिरफ्त में हैं।
बढ़ते संक्रमण के चलते हाईकोर्ट ने अदालती सुनवाई पूरी तरह से बंद कर दी है और केवल वीसी के जरिए ही सुनवाई हो रही है। इसके अतिरिक्त अदालती कार्रवाई को ऑड- इवन की तर्ज पर रखा गया है। महीने की एक, तीन, पांच, सात, और नौ तारीख को सुनवाई के लिए अलग बेंच और दो, चार, छह, आठ, 10 तारीख पर सुनवाई के लिए अलग बेंच गठित करने का निर्णय लिया गया था। इसी व्यवस्था को आगे की तारीखों के लिए रखा गया है। तीन खंडपीठ, पांच सिंगल बेंच जो सिविल और रिट केसों की सुनवाई करेगी तो 13 सिंगल बेंच क्रिमिनल केसों की सुनवाई करेगी।