’15 साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं लड़कियां’ पर सज्जन सिंह की सफाई, कहा- भाजपा ने की साजिश
Published by Razak Mohammad on
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
शादी के लिए लड़कियों की उम्र को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत में घमासान मचा हुआ है। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बेतुका बयान दिया था। उन्होंने कहा कि लड़कियां तो 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है? अब सज्जन सिंह ने इस बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके बयान के साथ साजिश की है।
बयान पर विवाद के बाद सज्जन सिंह वर्मा बैकफुट पर हैं। ऐसे में उन्होंने अपने पूरे बयान पर साजिश होने की बात कही और इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ’13 जनवरी को भोपाल में मेरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, उसका विषय था 21 लोग मध्यप्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीकर मर गए। दूसरा था पूरे देश में चल रहा किसान आंदोलन। और तीसरा मुद्दा था श्रीमान शिवराज चौहान ने कहा कि बच्चियों की शादियों की उम्र 21 साल होनी चाहिए। 21 साल की उम्र पर जो मेरा बयान आया, उस पर तथाकथित भाजपा के लोगों ने षड्यंत्रपूर्वक बवाल मचाने की कोशिश की। मैं इसके तथ्य आप सबको बताना चाहता हूं कि शिवराज चौहान 21 साल क्यों करना चाहते हैं और क्या वजह है? संविधान में यह प्रदत्त है कि 18 साल की उम्र में लड़कियों की शादी हो और 21 साल की उम्र में लड़कों की शादी हो। और जब हमने मताधिकार दिया है 18 साल के लड़के-लड़कियों को कि आप अपनी अच्छी सरकार चुनो। देश की और अपने प्रदेश की। हम मानकर चलते हैं कि हमारे बच्चे परिपक्व हो गए हैं, इसलिए उन्हें मताधिकार करने की छूट दी।’
ट्विटर पर जारी बयान में सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘बात असल में यह है कि 21 साल के पीछे शिवराज चौहान का लॉजिक यह है कि ये पिछले 15 साल से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। इन्होंने एक योजना चालू की थी, लाडली लक्ष्मी योजना। अब वो योजना में जिनको प्रमाण-पत्र दिए, एक-दो साल में उनको परिपक्वता आ जाएगी और डेढ़-डेढ़ लाख रुपये इन श्रीमान जी को देने पड़ेंगे, जिससे ये बचना चाहते हैं। दूसरी योजना थी कि कन्यादान योजना, जिसमें 18 साल की बच्ची का विवाह होता है। तब इन्हें 30-35 हजार रुपये देने पड़ेंगे। तो हजारों-लाखों बच्चियों को पैसा देने से बचना चाहते हैं तो शादी की उम्र 21 साल करने की पैरवी कर रहे हैं।’
शादी के लिए लड़कियों की उम्र को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत में घमासान मचा हुआ है। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बेतुका बयान दिया था। उन्होंने कहा कि लड़कियां तो 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है? अब सज्जन सिंह ने इस बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके बयान के साथ साजिश की है।
क्या कहा था सज्जन सिंह वर्मा ने?
अब सज्जन सिंह ने दी यह सफाई
बालिकाओं तथा महिलाओं के मुद्दों पर में पिछले 15 सालों से भाजपा की शिवराज सरकार के खिलाफ अपनी बात रखता आया हूँ, उनका सम्मान मेरे लिए हमेशा सर्वोपरि रहा है। शिवराज सरकार ने 15 वर्षों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया,.. pic.twitter.com/10QZOpla0g
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) January 14, 2021
सीएम शिवराज पर फिर साधा निशाना
ट्विटर पर जारी बयान में सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘बात असल में यह है कि 21 साल के पीछे शिवराज चौहान का लॉजिक यह है कि ये पिछले 15 साल से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। इन्होंने एक योजना चालू की थी, लाडली लक्ष्मी योजना। अब वो योजना में जिनको प्रमाण-पत्र दिए, एक-दो साल में उनको परिपक्वता आ जाएगी और डेढ़-डेढ़ लाख रुपये इन श्रीमान जी को देने पड़ेंगे, जिससे ये बचना चाहते हैं। दूसरी योजना थी कि कन्यादान योजना, जिसमें 18 साल की बच्ची का विवाह होता है। तब इन्हें 30-35 हजार रुपये देने पड़ेंगे। तो हजारों-लाखों बच्चियों को पैसा देने से बचना चाहते हैं तो शादी की उम्र 21 साल करने की पैरवी कर रहे हैं।’
0 Comments