Himachal (Kullu) में अग्निकांड: चौहकी में 12 कमरों का मकान राख, 52 लाख रुपये का नुकसान |
Himachal :
Himachal (Kullu) : अग्निशमन अधिकारी दूर्गा सिंह ने कहा कि दोनों घटनाओं में करीब 52 लाख का नुकसान हुआ है। कुल्लू जिले में पिछले तीन-चार दिनों से आग की घटनाएं लगातार हो रही हैं। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार रात को आग की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं। जिसमें करीब 52 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पहली घटना मणिकर्ण घाटी के चौहकी गांव में हुई। जहां चार भाइयों का 12 कमरों का मकान राख हो गया है। तीन मंजिला भवन में मंगलवार रात नौ बजे आग लगी। इस घटना में करीब 50 लाख की नुकसान आंका गया है। वहीं, जिला मुख्यालय ढालपुर में हनोगी कंटीन में आग लगने से फर्नीचर आदि जल गया है।

इसमें करीब डेढ़ लाख का नुकसान की सूचना है। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची। लेकिन चौहकी गांव सड़क से दूर व पानी के अभाव से मकान को जलने से नहीं बचाया जा सका। जिले में पिछले तीन-चार दिनों से आग की घटनाएं लगातार हो रही हैं। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। अग्निशमन अधिकारी दूर्गा सिंह ने कहा कि दोनों घटनाओं में करीब 52 लाख का नुकसान हुआ है।