हिमाचल: स्कूल शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों में पढ़ाई नहीं होती है तो मान्यता रद्द कर दी जाएगी
अमर उजाला नेटवर्क, धर्मशाला
द्वारा प्रकाशित: कृष्ण सिंह
Updated Wed, 07 Apr 2021 02:36 AM IST
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ। सुरेश कुमार सोनी
– फोटो: अमर उजाला
ख़बर सुनना
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से निर्धारित पाठ्य पुस्तकों को अगर निजी स्कूल नहीं पढ़ाते हैं तो उनकी संबद्धता रद्द कर दी जाएगी। बोर्ड की ओर से निर्धारित पुस्तकें ही बच्चों को पढ़ाने के निर्देश निजी स्कूल प्रबंधन को दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ। सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश के सभी संबद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थान स्कूल शिक्षा बोर्ड से निर्धारित और प्रकाशित पाठ्य पुस्तकों, प्रायोगिक पुस्तकों को ही पढ़ाएंगे। प्रथम से लेकर जमा दो कक्षा तक कोरिया संकाय को छोड़कर अन्य सभी विषयों की पाठ्य पुस्तकें बोर्ड की ओर से संक्षिप्त की गई हैं। किताबें स्कूल शिक्षा बोर्ड के पुस्तक वितरण, मार्गदर्शन केंद्र और बोर्ड से पंजीकृत पुस्तक निर्माताओं के पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।