हिमाचल सरकार ने सेवा पोर्टल का किया विस्तार, अब मिलेंगी 47 तरह की सेवाएं
अश्वनी कालिया, अमर उजाला, बिझड़ी (हमीरपुर)
Updated Thu, 14 Jan 2021 02:22 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
नई सेवाओं में सिनेमा के लिए लाइसेंस या फिल्म बनाने के लिए लाइसेंस, पेट्रोलियम पदार्थों को संग्रहित करने, बेचने, इनका ट्रांसपोर्ट करने का एनओसी, विस्फोटक पदार्थ उत्पादित करने, बेचने व रखने का एनओसी, पटाखे बेचने का एनओसी, गैर वन भूमि के सर्टिफिकेट बनाने, राजस्व कोर्ट में विभिन्न विवादों को फाइल करना, नए पानी कनेक्शन लेने, सीवरेज कनेक्शन, व्यापार लाइसेंस बनाने, मापतौल यंत्रों के लिए आवेदन व पर्यटन संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सरकार के सेवा पोर्टल पर लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पहले सेवा पोर्टल पर राजस्व विभाग से संबंधित 18 तरह की सेवाएं, जबकि अन्य विभागों सहित 36 तरह की सेवाएं मिलती थीं। इनमें ऑनलाइन बोनाफाइड, चरित्र प्रमाण पत्र, भूमि परचा व अन्य प्रमाण पत्र इत्यादि बनाने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई थी। सरकार ने 11 और नई सेवाओं को ई-डिस्ट्रिक्ट पर उपलब्ध करवाकर लोगों को राहत दी है। इन सेवाओं को लोकमित्र केंद्रों व स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। संबंधित विभाग इसे स्वीकृत करेगा। तहसीलदार हमीरपुर अशोक पठानिया ने कहा कि अब 36 की बजाय 47 तरह की सुविधाएं ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा पोर्टल पर मिलेंगी। सरकार ने 11 और सेवाओं को जोड़कर पोर्टल का विस्तार किया है।
0 Comments