हिमाचल में शहरी निकाय चुनाव के लिए थमा प्रचार, मतदान कल
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Updated Sat, 09 Jan 2021 02:37 AM IST
पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए रवाना।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
29 नगर परिषदों और 21 नगर पंचायतों के 416 वार्डों में चुनाव के लिए 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 411 वार्ड सदस्य पदों के लिए 1196 प्रत्याशियों का भविष्य 281536 वोटर तय करेंगे। 144636 पुरुष और 136900 महिला मतदाता वोट डालेंगी। शहरी निकाय चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने 2736 अफसरों और कर्मचारियों की तैनाती की है। पोलिंग पार्टी के साथ एक-एक स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात किया है। मतदान केंद्र में एक-एक पुलिस कर्मी और होम गार्ड तैनात रहेंगे।
मतदान केंद्र की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा सकता है।
उल्लेखनीय है कि शहरी निकायों के 416 वार्डों में चुनाव होना था, लेकिन नारकंडा के तीन ओर गगरेट का एक सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। अब कुल 411 वार्डों में चुनाव हो रहा है। राज्य चुनाव आयोग पोलिंग पार्टियों को आखिरी प्रशिक्षण देकर ईवीएम के साथ कल भी रवाना करेगा। नौ जनवरी को मतदान केंद्र स्थापित कर दिए जाएंगे। मतदान से पहले सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया जाना है।
0 Comments