हिमाचल: फसलों पर कोहरे का कहर, किसान-बागवान चिंतित
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Updated Thu, 14 Jan 2021 11:59 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
कृषि विभाग के निदेशक डॉ. नरेश कुमार बधान ने कहा कि रबी सीजन के दौरान फसलों को कोहरे की मार ज्यादा पड़ती है। लंबे समय तक सूखा रहता है तो कोहरे से गेहूं, जौ, चना, गोभी, प्याज और पालक के खराब होने की आशंका रहती है। कोहरे की मार से फसलों की पैदावार भी कम हो सकती है। उनका कहना है कि कोहरे की मार फसलों को न पड़े, इसके लिए खेतों में सिंचाई करते रहें। इससे कोहरे की मार कम पड़ती है।
बगीचों में फिलहाल काट- छांट न करें बागवान
बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज ने कहा कि कोहरे के रहते बगीचों में फलदार पेड़ों की काट-छांट न करें। ऐसी स्थिति में पेड़ों की टहनियां काटने से पेड़ों के जख्म नहीं भरते। बगीचों में सूखे के कारण तौलिए बनाना भी खतरनाक रहता है और पेड़ों के सूखने की आशंका रहती है। सेब, नाशपाती, चेरी, अखरोट, बादाम के पेड़ों की काटछांट न करें। छोटे फलदार पेड़ो को घास से ढक दें, ताकि पेड़ खराब न हों।
0 Comments