हरियाणा को मिली कोविशील्ड वैक्सीन की 2.41 लाख डोज, कोवाक्सिन भी जल्द मिलेगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Wed, 13 Jan 2021 04:04 PM IST
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज।
– फोटो : फाइल फोटो
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर हरियाणा को कोविशील्ड वैक्सीन की और दो लाख 41 हजार 500 खुराक मिली है। इसे कुरुक्षेत्र के राज्य वैक्सीन स्टोर में स्थानांतरित किया जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि शाम तक कोवाक्सिन की 20 हजार खुराक भी प्राप्त हो जाएंगी।
प्रथम चरण में लगने वाली कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार को हरियाण के करनाल स्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सरकारी चिकित्सा सामग्री भंडार पहुंची थी। दोपहर बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन की चार लाख खुराक से भरा ट्रक भंडार गृह पहुंचा। वैक्सीन को सरकारी चिकित्सा सामग्री भंडार में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को सरकारी चिकित्सा सामग्री भंडार से विभिन्न राज्यों और प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई होगी। हालांकि अभी तक उन राज्यों और जिलों की लिस्ट अधिकारियों के पास नहीं पहुंची है। करनाल के सरकारी चिकित्सा सामग्री भंडार से पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड सहित छह राज्यों में आर्मी को छोड़कर सभी रिजर्व फोर्स के लिए दवाई सप्लाई की जाती है।
Haryana has received 241500 Doses of Covieshield Vaccine today at Chandigarh airport. It is being transferred to State Vaccine Store at Kurukshetra. We will also receive 20000 doses of Covaxin by today evening.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 13, 2021
[ad_2]
Source link
0 Comments