शिवपुर में मकान में घुसा बेकाबू ट्राला, परिवार बाल-बाल बचा
पांवटा साहिब के शिवपुर में अनियंत्रित होकर एक घर से टकराया ट्राला।
– फोटो : NAHAN
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब से भगानी मार्ग पर शिवपुर में एक तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर रिहायशी घर में जा घुसा। इस हादसे में घर में सो रहा परिवार बाल बाल बच गया है। हादसे में एक लड़की घायल हो गई है। हादसे में रिहायशी मकान को भी भारी क्षति पहुंची है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुरुवाला थाना पुलिस टीम तफ्तीश में जुटी है।
ग्राम पंचायत शिवपुर निवासी जोगा सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें कहा गया है कि इनके पास एक किरायेदार तेज बहादुर उर्फ बादल पुत्र चेत बहादुर रहता है जो इसके मकान के गेट के पास बने कमरे में परिवार सहित रहता है। सोमवार को रात करीब 2.30 बजे बाहर बहुत जोर का धमाका सुनाई दिया। इस पर उठ कर देखा तो रेत-बजरी से भरा ट्राला पुरुवाला की तरफ से आकर रिहायशी मकान में घुस गया।
हादसे में किरायेदार तेज बहादुर के कमरे की दीवार तोड़कर ट्राला भीतर पहुंच गया। ट्राले का चालक भी भीतर ही फंसा गया। जोरदार धमाके की आवाज सुन कर सभी आसपास के लोग मौका पर एकत्र हो गए। तेज रफ्तार ट्राला यूपी 20एटी 1895 अनियंत्रित होकर कमरे की दीवार तोड़ गया। दीवार टूटने से कमरे के भीतर सो रही किरायेदार तेज बहादुर की बेटी निर्मला को चोटें आई हैं। परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह कमरे से घायल लड़की और ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल लिया।
पांवटा व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिंदर सिंह का कहना है कि इस मार्ग पर दो माह पहले ट्रक ट्रालों की तेज रफ्तारी के चलते खनन विभाग का एक गार्ड जान गंवा चुका है। इसके बाद रात के समय रेत बजरी से भरे वाहनों की आवाजाही कर दी गई। ट्रक-ट्राले के चालकों की तेज रफ्तारी और लापरवाही से दुर्घटनाएं हो रही हैं। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि आरोपी ट्रक चालक भीम पुत्र लाल सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा-279, 337 और 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुरुवाला पुलिस थाना टीम तफ्तीश में जुट गई है।
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब से भगानी मार्ग पर शिवपुर में एक तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर रिहायशी घर में जा घुसा। इस हादसे में घर में सो रहा परिवार बाल बाल बच गया है। हादसे में एक लड़की घायल हो गई है। हादसे में रिहायशी मकान को भी भारी क्षति पहुंची है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुरुवाला थाना पुलिस टीम तफ्तीश में जुटी है।
ग्राम पंचायत शिवपुर निवासी जोगा सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें कहा गया है कि इनके पास एक किरायेदार तेज बहादुर उर्फ बादल पुत्र चेत बहादुर रहता है जो इसके मकान के गेट के पास बने कमरे में परिवार सहित रहता है। सोमवार को रात करीब 2.30 बजे बाहर बहुत जोर का धमाका सुनाई दिया। इस पर उठ कर देखा तो रेत-बजरी से भरा ट्राला पुरुवाला की तरफ से आकर रिहायशी मकान में घुस गया।
हादसे में किरायेदार तेज बहादुर के कमरे की दीवार तोड़कर ट्राला भीतर पहुंच गया। ट्राले का चालक भी भीतर ही फंसा गया। जोरदार धमाके की आवाज सुन कर सभी आसपास के लोग मौका पर एकत्र हो गए। तेज रफ्तार ट्राला यूपी 20एटी 1895 अनियंत्रित होकर कमरे की दीवार तोड़ गया। दीवार टूटने से कमरे के भीतर सो रही किरायेदार तेज बहादुर की बेटी निर्मला को चोटें आई हैं। परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह कमरे से घायल लड़की और ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल लिया।
पांवटा व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिंदर सिंह का कहना है कि इस मार्ग पर दो माह पहले ट्रक ट्रालों की तेज रफ्तारी के चलते खनन विभाग का एक गार्ड जान गंवा चुका है। इसके बाद रात के समय रेत बजरी से भरे वाहनों की आवाजाही कर दी गई। ट्रक-ट्राले के चालकों की तेज रफ्तारी और लापरवाही से दुर्घटनाएं हो रही हैं। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि आरोपी ट्रक चालक भीम पुत्र लाल सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा-279, 337 और 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुरुवाला पुलिस थाना टीम तफ्तीश में जुट गई है।
0 Comments