लाखों यात्रियों को होगा फायदा, रेलवे ने छोटे रूट की ट्रेनों को चलाने का लिया फैसला, जानिए कब से चलेंगे?
यात्रियों को इन ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान कोविद -19 (कोविद- 19) को लेकर जारी गाइडलाइंस का अनुपालन भी अनिवार्य करना होगा। वहीं, एक ट्रेन के संचालन समय में परिवर्तन करने का फैसला भी किया जाता है
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 04858, चूरू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक चूरू से 18.15 बजे प्रस्थान 20.15 बजे सीकर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04857, सीकर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी ऑर्डरों तक सीकर से 07.35 बजे प्रस्थान कर 09.35 बजे चूरू पहुंचेगी।
गाडी संख्या 04873, रतनगढ-सरदारशहर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रतनगढ से 16.20 बजे प्रस्थान 17.35 बजे सरदारशहर पहुंचेगी।इसी प्रकार गाडी 04874, सरदारशहर-रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सरदारशहर पहुंचेगी। तक 18.55 बजे रतनगढ पहुंचेगी।
गाडी संख्या 04856, रतनगढ-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रतनगढ से 19.10 बजे प्रस्थान 22.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04855, बीकानेर-रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक बीकानेर से 04.35 बजे प्रस्थान कर 07.35 बजे रतनगढ पहुंचेगी।
गाडी संख्या 04869, रतनगढ-सरदारशहर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रतनगढ से 09.00 बजे प्रस्थान कर 10.15 बजे सरदारशहर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04870, सरदारशहर-रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सरदारशहर से 10.35 बजे प्रस्थान कर 11.45 बजे रतनगढ पहुंचेगी।
गाडी संख्या 04871, रतनगढ-सरदारशहर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रतनगढ से 13.05 बजे प्रस्थान 14.20 बजे सरदारशहर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04872, सरदारशहर -रतनगढ प्रतिदिन स्पेशनलल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सरदारशहर से 14.40 बजे रवाना होकर 15.50 बजे रतनगढ पहुंचेगी।
गाडी संख्या 04875, जोधपुर-भीलडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जोधपुर से 06.35 बजे प्रस्थान 13.45 बजे भीलडी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04876, भीलडी-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक भीलडी से 14.35 बजे प्रस्थान 21.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
गाडी संख्या 04841, जोधपुर-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जोधपुर से 22.45 बजे प्रस्थान अगले दिन 03.30 बजे बाडमेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04842, बाडमेर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक बाडमेर से 00.20 बजे रवाना होकर 05.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
इसके अलावा गाडी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ विशेष रेलसेवा समय -बेरी में 11 अप्रैल से परिवर्तन किया जा रहा है। यह रेलसेवा चूरू से 13.50 बजे प्रस्थान 15.00 बजे रतनगढ पहुंचेगी।