रेस्तरां के मेन्यू से गायब हुआ चिकन, किसी तरह पुराना स्टॉक खत्म, अब मटन और मछली पर जोर
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
जामा मस्जिद स्थित एक रेस्तरां के संचालक मोहम्मद सलीम ने बताया कि पक्षियों को लाने पर प्रतिबंध के कारण रेस्तरां का मेन्यू बदल गया है। पहले का चिकन का स्टॉक निकल चुका है।
अब बाजारों में भी चिकन नहीं मिल रहा है। इसकी जगह मटन पर जोर दिया जा रहा है। उधर, ग्राहक भी खुद ही मटन मांग रहे हैं। उनमें भी बर्ड फ्लू का खौफ दिखता है।
जामा मस्जिद इलाके में ही स्थित एक होटल के संचालक अकरम ने बताया कि उनके पास एक दिन का चिकन का स्टॉक था।
इससे रविवार का काम चल गया। सोमवार से मेन्यू में बदलाव किया जाएगा। पहले से रेस्तरां में चिकन, मटन और वेज आइटम मौजूद हैं। इनमें से अधिक लोग चिकन को पसंद करते थे। अब लोग स्वयं मटन को पसंद कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि चिकन से करीब 15 आइटम बनाए जाते हैं। इनमें चिकन कोरमा, चिकन कढ़ी, तंदूरी चिकन, बटर चिकन, मलाई चिकन, चिकन लॉलीपॉप व अफगानी चिकन शामिल हैं।
मीट शॉप पर भी स्टॉक खत्म
राजधानी की ज्यादातर मीट शॉप पर चिकन का स्टॉक खत्म हो चुका है। गोल मार्केट के दुकानदार जुनैद ने बताया कि प्रतिबंध के बाद उनकी दुकान पर एक भी चिकन नहीं है। इस वजह से दो दिन से कई ग्राहक वापस लौट रहे हैं। अन्य मीट के मुकाबले चिकन की बिक्री ज्यादा होती है, लेकिन बर्ड फ्लू के बाद यह 150 रुपये किलो तक बिका है।
[ad_2]
Source link
0 Comments