रायपुर: कांग्रेस पार्षद ने युवक को पीटा, भाजपा ने दर्ज कराई रिपोर्ट
थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे भाजपा नेता
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
किसी नेता का दबंगई दिखाना या गुंडागर्दी करना कोई नई बात नहीं है। रायपुर के राजातालाब इलाके में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां कांग्रेस के पार्षद ने रविवार को एक शख्स की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार के दिन वायरल हो गया।
महिला से की गाली-गलौच
वीडियो में कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी और उनके समर्थक लाठी व लात-घूसों से जय मंडावी नामक शख्स की पिटाई करते दिखाई पड़ रहे हैं। जय राजातालाब इलाके में ही रहता है। वीडियो में एक महिला पिटाई करने वालों को रोकती हुई भी दिखाई दी। बताया जा रहा है कि वो जय की मां है। जानकारी के अनुसार जय की पिटाई करने वालों ने उसकी मां की एक भी न सुनी और उल्टा उनके साथ भी गाली-गलौज करने लगे।
सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधि द्वारा आदिवासी समाज की महिला एवं उसके पुत्र के साथ इस प्रकार का अत्याचार कांग्रेस पार्टी का जनजातीय समाज के प्रति सोच को दर्शाता है । इस घटना की जितनी भत्सना कि जाए उतनी कम है ।
भाजपा परिवार पीड़ित परिवार के साथ सदैव खड़ा है । pic.twitter.com/QtYQB08hDa— Ramvichar Netam (@RamvicharNetam) January 11, 2021
भाजपा ने खोला मौर्चा
इस घटना का वीडियो वॉयरल होने पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पार्षद के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है। भाजपा नेता जय की मां मीना को अनुसूचित जाति थाना ले गए, जहां उन्होंने पार्षद और उसके समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। भाजपा नेता मामले में पार्षद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
लापता है जय
जय की मां का कहना है कि उनका बेटा मजदूरी करता है। वह रविवार को मजदूर कार्ड बनवाने के संबंध में पार्षद के कार्यालय में गया था। वहां पार्षद और उसके साथियों ने जय के साथ मारपीट की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद मंडावी वहां से भाग गया और अभी तक घर नहीं लौटा है, जिससे उसकी मां चिंतित है।
पार्षद ने दर्ज कराई रिपोर्ट
वहीं, पार्षद ने भी युवक के खिलाफ दफ्तर में तोड़-फोड़, नशे में गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। उनका कहना है कि हालात पर काबू पाने के लिए उन्होंने युवक को लात मारी। उनका दावा है कि जय नशे के कारोबार से जुड़ा है।
राज्यसभा सांसद ने की निंदा
मामले में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने इस विडियो पर ट्वीट किया कि सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधि का आदिवासी समाज की महिला और उसके बेटे के साथ ऐसा व्यवहार कांग्रेस पार्टी की जनजातीय समाज के प्रति सोच को दर्शाती है । इस घटना की जितनी निंदा कि जाए, कम है । भाजपा पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी है ।
[ad_2]
Source link
0 Comments