रामपुर नप में कांग्रेस का कब्जा, भाजपा को झटका
आरओ एंव एसडीएम रामपुर सुरेद्र मोहन पोलिंग बूथ का जायजा लेते हुए
– फोटो : RAMPUR-HP
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
रामपुर बुशहर। रामपुर नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को एक बार फिर से झटका दे दिया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से जीत का परचम लहराया है। नगर परिषद रामपुर के 9 वार्डों में से सात कांग्रेस समर्थित, एक निर्दलीय और एक पर भाजपा ने जीत हासिल की। मात्र वार्ड नंबर चार से भाजपा समर्थित स्वाति बंसल ने पार्टी का लाज रखी।
रामपुर वार्ड नंबर एक में विजेता प्रदीप को 190 और अंकित को 10 वोट पडे़। वहीं वार्ड नंबर दो में विजेता विशेश्वर लाल को 109 वोट मिले जबकि नरेंद्र सोनी को 48 और नोटा में 1 वोट पड़ा। वार्ड नंबर 3 की विजेता प्रीति कश्यप 282 और सुमन घागटा को 247 जबकि शशि कला को 97 वोट मिले। वार्ड नंबर 4 में विजेता स्वाति बंसल को 278 जबकि नीलम गुप्ता 248 और 4 वोट नोटा में पड़े। वार्ड नंबर 5 में विजेता रोहिताश्व ने 235 जबकि रीता बादल ने 111, श्याम मेहता को 80, शेश राम को 20 जबकि नोटा में 2 मत पड़े। वार्ड नंबर 6 में विजेता कांता देवी को 77 और उमा देवी को 57 वोट मिले जबकि नोटा में दो मत पड़े। वार्ड नंबर सात में गोविंद राम को 88 और अरुण कुमार को 87 मत मिले जबकि नोटा में एक मत पड़ा। वार्ड नंबर आठ में विजेता अश्वनी नेगी को 259 और प्रताप सिंह को 126 मत पड़े। वार्ड नंबर 9 में विजेता मुस्कान को 185 और सोनम को 50 मत पड़े जबकि नोटा में तीन मत पड़े । उधर आरओ एवं एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि रामपुर नप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं।
रामपुर बुशहर। रामपुर नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को एक बार फिर से झटका दे दिया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से जीत का परचम लहराया है। नगर परिषद रामपुर के 9 वार्डों में से सात कांग्रेस समर्थित, एक निर्दलीय और एक पर भाजपा ने जीत हासिल की। मात्र वार्ड नंबर चार से भाजपा समर्थित स्वाति बंसल ने पार्टी का लाज रखी।
रामपुर वार्ड नंबर एक में विजेता प्रदीप को 190 और अंकित को 10 वोट पडे़। वहीं वार्ड नंबर दो में विजेता विशेश्वर लाल को 109 वोट मिले जबकि नरेंद्र सोनी को 48 और नोटा में 1 वोट पड़ा। वार्ड नंबर 3 की विजेता प्रीति कश्यप 282 और सुमन घागटा को 247 जबकि शशि कला को 97 वोट मिले। वार्ड नंबर 4 में विजेता स्वाति बंसल को 278 जबकि नीलम गुप्ता 248 और 4 वोट नोटा में पड़े। वार्ड नंबर 5 में विजेता रोहिताश्व ने 235 जबकि रीता बादल ने 111, श्याम मेहता को 80, शेश राम को 20 जबकि नोटा में 2 मत पड़े। वार्ड नंबर 6 में विजेता कांता देवी को 77 और उमा देवी को 57 वोट मिले जबकि नोटा में दो मत पड़े। वार्ड नंबर सात में गोविंद राम को 88 और अरुण कुमार को 87 मत मिले जबकि नोटा में एक मत पड़ा। वार्ड नंबर आठ में विजेता अश्वनी नेगी को 259 और प्रताप सिंह को 126 मत पड़े। वार्ड नंबर 9 में विजेता मुस्कान को 185 और सोनम को 50 मत पड़े जबकि नोटा में तीन मत पड़े । उधर आरओ एवं एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि रामपुर नप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं।
0 Comments