मोदी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं कैप्टन, भाजपा में हो जाना चाहिए शामिल : राघव चड्ढा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Sun, 10 Jan 2021 12:56 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उन्होंने कहा कि कैप्टन मोदी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं और जो भी उनकी ओर से गाइडलाइन जारी की जाती है, कैप्टन उस पर आंख बंद कर काम करते हैं। चड्ढा ने कैप्टन को सलाह देते हुए कहा कि अब उनके पास अपनी नाकामी और अपने परिवार के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का सुनहरा अवसर है कि वह झूठी देशभक्त पार्टी बीजेपी में औपचारिक तौर पर शामिल हो जाएं। अब लोगों को यह पता चल गया है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस की चादर ओढ़कर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। आने वाले समय में जनता उनको जवाब देगी।
चड्ढा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह बेटे के खिलाफ हो रही ईडी की कार्रवाई से परेशान व बेबस हैं। अब मोदी और शाह को खुश रखना उनकी मजबूरी है। पुत्र मोह के चलते कैप्टन ईडी दफ्तर में घूम रहे अपने बेटे रणइंदर सिंह की फाइलों को रोकने के लिए उन्हें नाराज नहीं करना चाहते। इसलिए कैप्टन धार्मिक संस्था जो खुद फैसले लेने में स्वतंत्र है, उसके कामों में भी हस्तक्षेप की कोशिश कर रहे हैं।
0 Comments