महिला को ई-रिक्शा से घसीटकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश धरे गये, 14 मामलों का हुआ खुलासा
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Updated Tue, 12 Jan 2021 11:45 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उत्तर पश्चिम जिला की स्पेशल स्टाफ ने शालीमार बाग इलाके में एक महिला को ई-रिक्शा से घसीटकर उसका पर्स लूटने वाले तीन बदमाश को पकड़ा है। लूटपाट के दौरान महिला ई-रिक्शा से गिरकर घायल हो गयी थी। गिरफ्तार एक बदमाश नाबालिग है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, नकदी, पर्स और चार बाइक बरामद की है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 14 मामले सुलझाने का दावा किया है।
जिला पुलिस उपायुक्त विजयंता आर्या ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मॉडल टाउन निवासी अजय और वैभव के रूप में हुई है। 11 जनवरी की शाम एक सूचना पर पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को आजादपुर फ्लाई ओवर पर पकड़ा। तीनों एक बाइक से वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। तलाशी के दौरान इनके पास से एक पिस्टल, कारतूस और चाकू मिले। जांच में पता चला कि बाइक मॉडल टाउन इलाके से चुरायी गयी है।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 8 जनवरी को उनलोगों ने ई-रिक्शा पर जा रही एक महिला से उसका पर्स छीना था। छीना झपटी में महिला ई-रिक्शा से गिरकर घायल हो गयी थी। महिला के पर्स में 26 हजार रुपये और जरूरी कागजात थे। पुलिस ने पांच हजार रुपये, पर्स और कागजात को बदमाशों के पास से बरामद कर लिया है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि गिरफ्तार बदमाश स्ट्रीट क्राइम के 14 मामले में शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link
0 Comments