मध्य प्रदेशः पार्वती नदी की खुदाई में लगे राजगढ़ के लोग, सोने के सिक्कों की कर रहे तलाश
[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़
Updated Sun, 10 Jan 2021 05:03 PM IST

पार्वती नदी की खुदाई करते लोग
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कुरावर से कुछ ही दूरी पर स्थित शिवपुरा और गणूपुरा के लोग पिछले पांच दिनों से पार्वती नदी की खुदाई में लगे हुए हैं। इन लोगों को विश्वास है कि इस नदी की खुदाई करने पर उन्हें मुगलकालीन सोने के सिक्के मिलेंगे। हालांकि, पिछले पांच दिनों से अभी तक किसी को एक भी सिक्का नहीं मिला है।
फैली अफवाह
दरअसल, राजगढ़ जिले के शिवपुरा और गणूपुरा गांवों में किसी ने यह अफवाह फैला दी कि पार्वती नदी से किसी व्यक्ति को सोने के सिक्के मिले हैं। पार्वती नदी के किनारे ही कुरावर के समीप नाना साहब मराठा राजा की समाधि है। लोगों को बताया गया कि इस रास्ते से मुगल भी निकले थे। जब गांव वालों को किसी से पता चला कि नदी में 8 -10 मुगलकालीन सिक्के मिले हैं तो उन्होंने इस बात को सच मान लिया और खुदाई में लग गए।
सैकड़ों की संख्या में सिक्के खोजने पहुंचे लोग
यह बात पूरे गांव में कुछ इस तरह फैल गई कि क्या बड़े और क्या बच्चे, हर कोई पार्वती नदी की खुदाई करने में लग गया। सिक्के की तलाश में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। वह भी पिछले पांच दिनों से सोने के सिक्के की तलाश में नदी को अलग-अलग जगह से खोद रही हैं। ऐसे में देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नदी खोदने के लिए पहुंचने लगे हैं, लेकिन अभी तक एक भी सोने का सिक्का किसी के हाथ नहीं लग सका है।
अंधाधुंध कर रहे खुदाई
उल्लेखनीय है कि सीहोर और राजगढ़ जिले की सीमा पर शिवपुरा गांव की बसावट है और इन दोनों जिलों को पार्वती नदी काटती है। गांव वालों के बीच पांच दिन पहले नहीं में सिक्के मिलने की अफवाह फैली और लोग अपना सब कामकाज छोड़कर पार्वती नदी की अंधाधुंध खुदाई में लग गए।
0 Comments