मध्यप्रदेश: सरकार ने दो जिलों में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए चिकन शॉप बंद रखने के दिए आदेश
[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Updated Fri, 08 Jan 2021 01:45 PM IST
मध्य प्रदेश: प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी), भोपाल ने इन्दौर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगौन और गुना जिलों में कौवों के नमूनों में बर्ड फ्लू वायरस की उपस्थिति की पुष्टि की।
इन्दौर और नीमच में कुक्कुट पक्षियों के नमूनों में भी बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश सरकार ने इन्दौर और नीमच जिलों के अधिकारियों को अगले सात दिनों तक जिले की सभी कुक्कुट बिक्री दुकानों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों को जल स्रोतों के पास से प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भोपाल भेजने को भी कहा गया है। परामर्श में कहा गया है कि अन्य पांच जिलों में भी बर्ड फ्लू की रोकथाम के उपाय किए जाने चाहिए ।
बुधवार को राज्य सरकार ने कहा था कि वह अगले 10 दिनों तक केरल और अन्य दक्षिणी राज्यों से कुक्कुट की खेप को प्रदेश में प्रवेश की अनुमति नहीं देगी क्योंकि एच5एन8 वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए केरल में हजारों कुक्कुट पक्षी मारे गए हैं।
0 Comments