मध्यप्रदेश में गांधी के हत्यारे गोडसे की पूजा, शिवराज सरकार के मौन पर मचा सियासी बवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Updated Tue, 12 Jan 2021 07:51 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ग्वालियर स्थित हिंदू महासभा के कार्यालय में गोडसे के जन्मदिन पर नारेबाजी की गई। पार्टी नेता ने दावा किया कि गोडसे गांधी का ही नहीं जिन्ना का प्रतिकार करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि यदि फिर किसी ने देश का विभाजन करने की कोशिश की, तो हिंदू महासभा फिर नाथूराम गोडसे पैदा करेगी। ग्वालियर के दौलतगंज में हिंदू महासभा के पार्टी कार्यालय में गोडसे ज्ञानशाला का शुभारंभ भी किया गया।
हिंदू महासभा के नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के चित्र पर तिलक किया और उसकी आरती उतारी। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने कहा कि हिंदू महासभा ने देश की आजादी के लिए हजारों देश भक्त कुर्बान हुए, लेकिन कांग्रेस ने जिस तरह से क्रांतिकारियों बलिदानियों का अपमान किया और देश का विभाजन किया, जिसके बाद हमारे लाखों हिंदू मारे गए ये देश नहीं भूल सकता।
जिन्ना को भी मारना चाहता था गोडसे!
भारद्वाज ने दावा किया कि हिंदुओ के कत्ले आम ने नाथूराम गोडसे को हिला दिया था, वह गांधी ही नहीं जिन्ना का भी प्रतिकार करना चाहते थे, लेकिन समय कम होने के कारण गांधी को निशाना बनाया गया। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि गोडसे ज्ञानशाला के माध्यम से हम नई पीढ़ी को देश का सही इतिहास बताएंगे, आजादी के लिए जान देने वाले बलिदानियों की जानकारी देंगे। गोडसे का वो बयान भी बतायेंगे, जो उन्होंने फांसी की सजा से पहले अदालत में दिया था, जिससे उनकी उस देशभक्ति की भावना को बताया जाएगा, जो अबतक छिपा कर रखी गई।
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना पर आपत्ति जताई और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही कमलनाथ ने भाजपा और शिवराज सिंह से स्पष्टीकरण भी मांगा कि भाजपा गांधी विचारधारा के साथ है या गोडसे विचारधारा के साथ? इस तरह के कार्यक्रम कैसे आयोजित हुए? कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार में ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की जाती थी। लेकिन यह शर्मनाक है कि भाजपा सरकार में बापू के हत्यारे का महिमामंडन किया जा रहा है। उसे हीरों की तरह प्रचारित किया जा रहा है और जिम्मेदार मौन है?
0 Comments