भाजपा नेता ने जफरनामे से की प्रधानमंत्री और कृषि कानून की तुलना, आक्रोश बढ़ने पर फेसबुक लाइव होकर मांगी माफी
संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Updated Sat, 09 Jan 2021 05:32 PM IST
बठिंडा की शीश महल कालोनी की सोसाइटी का पत्र।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दरअसल, भाजपा प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने शुक्रवार को एक विदेशी चैनल पर हुई डिबेट में हिस्सा लिया था। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि कानूनों की तुलना गुरु गोबिंद सिंह के जफरनामे से कर दी थी। इसके कुछ ही देर बाद ही सिख समुदाय के लोगों ने सोशल मीडिया पर सरां को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे अपने बयान पर माफी मांगें।
शुक्रवार देर शाम तक जब भाजपा नेता ने माफी नहीं मांगी तो, कुछ लोगों ने उनके खिलाफ एसपी सिटी जसपाल सिंह को शिकायत सौंप कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की और शीश महल कालोनी में उनके घर के बाहर धरना लगा दिया।
वहीं लोगों के आक्रोश को देखकर शीश महल कालोनी सोसाइटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने एक बैठक की। इसमें उन्होंने एक प्रस्ताव पास कर कहा कि या तो सरां मकान खाली करें या फिर अपने बयान पर माफी मांगे। बढ़ते विरोध को देखते हुए दोपहर को सरां ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव होकर माफी मांगते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई मकसद नहीं था। अगर फिर भी सिख समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई है तो वे पूरे पंथ से माफी मांगते हैं।
0 Comments