बैडमिंटन सिंगल में रत्न बने विजेता

बग्गी में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता प्रतिभागी।
– फोटो : Mandi
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मंडी।
बग्गी में तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। समापन समारोह में स्थानीय उद्योगपति विकास गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान अमर ज्योति ने बताया कि तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में क्षेत्र की 40 टीमों ने सिंगल और डबल्स में भाग लिया।
विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्यातिथि ने प्रोत्साहन राशि के साथ ट्रॉफी भी भेंट की। मैन सिंगल फाइनल में रत्न सिंह विजेता बने। अंकुर उपविजेता रहे। 35 प्लस में अमर ज्योति विजेता और चुन्नी लाल उपविजेता, डबल मैन मुकाबलों में कुणाल एवं मोहन विजेता रहे। 35 प्लस में अमर ज्योति एवं ललित विजेता और टेक चंद एवं चुन्नी लाल उपविजेता रहे।
मुख्यातिथि विकास गुप्ता ने सिंगल विनर को 2100 और रनरअप को 1600, डबल विनर को 2400 और रनरअप 1800 रुपये सहित ट्रॉफी भेंट की। इस अवसर पर राजीव कुमार, यशवेंद्र, टेकचंद, ललित कुमार, गगनेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संवाद
मंडी।
बग्गी में तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। समापन समारोह में स्थानीय उद्योगपति विकास गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान अमर ज्योति ने बताया कि तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में क्षेत्र की 40 टीमों ने सिंगल और डबल्स में भाग लिया।
विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्यातिथि ने प्रोत्साहन राशि के साथ ट्रॉफी भी भेंट की। मैन सिंगल फाइनल में रत्न सिंह विजेता बने। अंकुर उपविजेता रहे। 35 प्लस में अमर ज्योति विजेता और चुन्नी लाल उपविजेता, डबल मैन मुकाबलों में कुणाल एवं मोहन विजेता रहे। 35 प्लस में अमर ज्योति एवं ललित विजेता और टेक चंद एवं चुन्नी लाल उपविजेता रहे।
मुख्यातिथि विकास गुप्ता ने सिंगल विनर को 2100 और रनरअप को 1600, डबल विनर को 2400 और रनरअप 1800 रुपये सहित ट्रॉफी भेंट की। इस अवसर पर राजीव कुमार, यशवेंद्र, टेकचंद, ललित कुमार, गगनेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संवाद
0 Comments