बासा गांव के तीन लोगों सहित 9 संक्रमित, एक मौत

Coronavirus economic impact concept image
– फोटो : Feydzhet Shabanov – stock.adobe.
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
धर्मशाला। जिला कांगड़ा में मंगलवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं जवाली के घरजरोट गांव की 48 वर्षीय महिला ने घर में कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि महिला चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी और वहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं, महिला को होम आइसोलेट किया गया था और बेहोश होने के कारण उसे धर्मशाला अस्पताल लाना था, लेकिन 108 एंबुलेंस आने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, संक्रमितों में बासा गांव के तीन लोग शामिल हैं। इसके अलावा थुरल का व्यक्ति, नगरोटा बगवां का युवक, जवाहरनगर धर्मशाला का व्यक्ति, हमीरपुर की युवती, लोहना का बुजुर्ग और बैजनाथ की युवती भी संक्रमित पाई गई है। अब जिले में कोरोना के कुल 8017 मामले हो चुके हैं, जिसमें से 190 उपचाराधीन हैं। वहीं 195 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।
धर्मशाला। जिला कांगड़ा में मंगलवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं जवाली के घरजरोट गांव की 48 वर्षीय महिला ने घर में कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि महिला चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी और वहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं, महिला को होम आइसोलेट किया गया था और बेहोश होने के कारण उसे धर्मशाला अस्पताल लाना था, लेकिन 108 एंबुलेंस आने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, संक्रमितों में बासा गांव के तीन लोग शामिल हैं। इसके अलावा थुरल का व्यक्ति, नगरोटा बगवां का युवक, जवाहरनगर धर्मशाला का व्यक्ति, हमीरपुर की युवती, लोहना का बुजुर्ग और बैजनाथ की युवती भी संक्रमित पाई गई है। अब जिले में कोरोना के कुल 8017 मामले हो चुके हैं, जिसमें से 190 उपचाराधीन हैं। वहीं 195 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।
0 Comments