बाइक-ट्रक की टक्कर में युवक की मौत, युवती गंभीर घायल
ख़बर सुनना
कुनिहार (सोलन)। सोलन-कुनिहार मार्ग पर हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई जबकि साथ बैठी युवती गंभीर घायल हो गई है। हादसा कुनिहार पुरानी बस स्टैंड के समीप बाइक के ट्रक की चपेट में आने से पेश आया। स्थानीय लोगों ने घायलों को कुनिहार अस्पताल पहुंचाया। यहां पर युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग दस बजे एक बाइक कुनिहार से अर्की मार्ग पर जा रही थी। जैसे ही वह पुराना बस स्टैंड कुनिहार से महज 200 मीटर दूर पहुंचा ही था कि अचानक वहां से एक ट्रक कुफ्टू मार्ग को जा रहा था। इसके चलते बाइक की ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 21 वर्षीय बाइक चालक प्रदीप कुमार पुत्र जगत राम गाव असलु डाकघर चाखड़ अउरी की मौत हो गई जबकि सवार युवती गंभीर चोटें आईं हैं।
उधर, डीएसपी सोलन रमेश शर्मा ने कहा कि कुनिहार-अर्की मार्ग पर हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल युवती का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
कुनिहार (सोलन)। सोलन-कुनिहार मार्ग पर हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई जबकि साथ बैठी युवती गंभीर घायल हो गई। हादसा कुनिहार पुरानी बस स्टैंड के समीप बाइक के ट्रक की चपेट में आने से पेश आया। स्थानीय लोगों ने घायलों को कुनिहार अस्पताल पहुंचाया। यहां पर युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग दस बजे एक बाइक कुनिहार से अर्की मार्ग पर जा रही थी। जैसे ही वह पुराना बस स्टैंड कुनिहार से महज 200 मीटर दूर पहुंचा ही था कि अचानक वहां से एक ट्रक कुफ्टू मार्ग को जा रहा था। इसके चलते बाइक की ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 21 वर्षीय बाइक चालक प्रदीप कुमार पुत्र जगत राम गाव असलु डाकघर चाखड़ अउरी की मौत हो गई जबकि सवार युवती गंभीर चोटें आईं हैं।
उधर, डीएसपी सोलन रमेश शर्मा ने कहा कि कुनिहार-अर्की मार्ग पर हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल युवती का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।