बर्फ में तीन किलोमीटर उठाकर अस्पताल पहुंचाया बीमार बुजुर्ग, देखें वीडियो
वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/कुल्लू
Updated Sat, 09 Jan 2021 10:28 PM IST
Himachal Pradesh के जनजातीय जिला Lahaul-Spiti में Snowfall के बाद दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। मरीजों को बर्फ के बीच उठाकर मीलों दूर चलकर Hospital पहुंचाना पड़ रहा है। इसके अलावा बर्फ के बीच ambulance लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है। Lahaul के गुमरंग गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग को शनिवार को बर्फ के बीच 13 किलोमीटर दूर से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पहले मरीज को ग्रामीणों ने बर्फ से बंद रास्ते व सड़क से तीन किलोमीटर तक उठाकर लाया। यहां खड़ी एंबुलेंस से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल Keylong लाया गया। यहां भी ग्रामीणों और मरीज के परिजनों को बर्फ से बंद सड़क को कई जगह स्वयं बेलचा उठाकर बर्फ को हटाना पड़ा। हालांकि, अस्पताल में बुजुर्ग मरीज की हालत में सुधार है। 108 एंबुलेंस के प्रभारी आशीष शर्मा ने कहा कि मरीज 70 वर्षीय छेरिंग तोबदन गिरने से घायल हो गए थे। उनकी पीठ में चोट लग गई थी। शनिवार को उन्हें 13 किलोमीटर दूर से बर्फ वाले रास्ते और सड़क से अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिजनों ने दोपहर 12 बजे उन्हें फोन किया था। CMO Keylong डॉ. पलजोर ने कहा कहा कि मरीज की हालत अब ठीक है और जिला अस्पताल केलांग में उनका इलाज चल रहा है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें  
[ad_2]
Source link
0 Comments