बर्फबारी से हिमाचल में 157 सड़कें बंद, मौसम खुलते ही बर्फ से लकदक वादियों का दिखा शानदार नजारा
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला, Updated Thu, 07 Jan 2021 07:34 PM IST
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर थमते ही पूरे प्रदेश में मौसम खुल गया है। मौसम साफ होते ही हिमखंड गिरने का खतरा बढ़ गया है। वहीं, बर्फ की सफेद चादर ओढ़े वादियां चांदी की तरह चमक रही हैं। रोहतांग दर्रा समेत ऊंची पहाड़ियों पर गुरुवार दोपहर बाद बर्फ के फाहे गिरे। प्रदेश में दो एनएच समेत 157 सड़कें अभी भी बंद हैं। किन्नौर में 107 ट्रांसफार्मर ठप होने से काजा और स्पीति वैली में ब्लैकआउट है। जिले में तीन दिनों से ग्रामीण रूटों पर बस सेवा बहाल नहीं हो पाई है। 51 सड़कों पर यातायात ठप है।
0 Comments