बर्ड फ्लू: हिमाचल में अलर्ट, पौंग में 105 और प्रवासी पक्षी मृत मिले, पशुपालन विभाग के कर्मियों की छुट्टियां रद्द
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला/धर्मशाला
Updated Wed, 13 Jan 2021 10:15 PM IST
बर्ड फ्लू(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उधर, प्रदेश सरकार ने बर्ड फ्लू पर काबू होने तक पशुपालन विभाग के 4000 कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। पशुपालन विभाग के निदेशक अजमेर सिंह डोगरा ने बताया कि विभाग के डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्रों में कर्मचारियों को दो हजार पीपीई किट उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। नगरोटा सूरियां और धर्मशाला में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। कांगड़ा जिले में बर्ड फ्लू फिलहाल नियंत्रण में आता नहीं दिख रहा। ऐसे में पशुपालन विभाग ने 79 और टीमों का गठन किया है, जबकि 132 टीमें मृत पक्षियों के उचित निपटान में लगी हैं।
बर्ड फ्लू से निपटने के लिए टांडा में 9 कमरों में की 18 बेड की सुविधा
बर्ड फ्लू से निपटने के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल कांगड़ा में 9 कमरों का वार्ड बनाया गया है, ताकि फ्लू से संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा सके। इसके लिए अस्पताल में 18 बेड की व्यवस्था की गई है। साथ ही फ्लू की जांच के लिए यहां एक लैब भी बनाई गई है। विभाग ने यहां टैमी फ्लू दवा भी पहुंचा दी है, ताकि जरूरत पड़ने पर कोई असुविधा न हो। यहां वार्ड और लैब का प्रभार टांडा अस्पताल के डॉ. विक्रम शाह संभालेंगे। एमएस टांडा अस्पताल डॉ. सुरेंद्र भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है।
है।
0 Comments