पर्यटन नगरी मनाली में 70 फीसदी होटल पैक
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पतलीकूहल/मनाली। महामारी कोरोना के चलते करीब सात माह तक मनाली के होटल बंद रहे। इस दौरान काम नहीं होने से होटल संचालकों को स्टाफ को मजबूरी में घर भेजना पड़ा। लेकिन अब पिछले करीब तीन सप्ताह से मनाली में सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है।
क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे त्यौहारों के बाद कुल्लू-मनाली, मणिकर्ण, तीर्थन व जिभी में अभी तक पर्यटक पहुंच रहे हैं। इस बार मनाली में सैलानी कम होने का नाम नहीं ले रहे। पर्यटन नगरी मनाली में होटलों का ऑक्यूपेंसी 70 फीसदी से ऊपर होने से कई होटल पैक चल रहे हैं। ऐसे में कम स्टाफ या नाम मात्र स्टाफ के साथ होटल चलाना मुश्किल हो रहा है। साथ ही इस साल समय से बर्फबारी होने से विंटर सीजन के लंबे चलने के आसार नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं सालभर तक कोरोना के डर के चलते घर में दुबके सैलानी अब कोरोना टीका आने के बाद आश्वस्त होकर बिंदास घूमने के लिए निकल रहे हैं। सैलानियों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबारी काफी खुश हैं। लेकिन कम स्टाफ से होटल संचालकों का गुजारा मुश्किल हो रहा है। लिहाजा पुराने स्टाफ को दोबारा से बुलाने की नौबत आन पड़ी है। इससे रोजगार छिनने वाले कई युवाओं को फिर से रोजगार मिल रहा है। पर्यटकों की भीड़ को कम कर्मचारियों से ही चलाना पड़ रहा है। मनाली होटिलयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप राम ठाकुर ने बताया कि इस बार विंटर सीजन लंबा चलने लगा है। लिहाजा पुराने स्टाफ को घर से बुलाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सप्ताह से मनाली सैलानियों से पूरी तरह से गुलजार है।
पतलीकूहल/मनाली। महामारी कोरोना के चलते करीब सात माह तक मनाली के होटल बंद रहे। इस दौरान काम नहीं होने से होटल संचालकों को स्टाफ को मजबूरी में घर भेजना पड़ा। लेकिन अब पिछले करीब तीन सप्ताह से मनाली में सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है।
क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे त्यौहारों के बाद कुल्लू-मनाली, मणिकर्ण, तीर्थन व जिभी में अभी तक पर्यटक पहुंच रहे हैं। इस बार मनाली में सैलानी कम होने का नाम नहीं ले रहे। पर्यटन नगरी मनाली में होटलों का ऑक्यूपेंसी 70 फीसदी से ऊपर होने से कई होटल पैक चल रहे हैं। ऐसे में कम स्टाफ या नाम मात्र स्टाफ के साथ होटल चलाना मुश्किल हो रहा है। साथ ही इस साल समय से बर्फबारी होने से विंटर सीजन के लंबे चलने के आसार नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं सालभर तक कोरोना के डर के चलते घर में दुबके सैलानी अब कोरोना टीका आने के बाद आश्वस्त होकर बिंदास घूमने के लिए निकल रहे हैं। सैलानियों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबारी काफी खुश हैं। लेकिन कम स्टाफ से होटल संचालकों का गुजारा मुश्किल हो रहा है। लिहाजा पुराने स्टाफ को दोबारा से बुलाने की नौबत आन पड़ी है। इससे रोजगार छिनने वाले कई युवाओं को फिर से रोजगार मिल रहा है। पर्यटकों की भीड़ को कम कर्मचारियों से ही चलाना पड़ रहा है। मनाली होटिलयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप राम ठाकुर ने बताया कि इस बार विंटर सीजन लंबा चलने लगा है। लिहाजा पुराने स्टाफ को घर से बुलाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सप्ताह से मनाली सैलानियों से पूरी तरह से गुलजार है।
0 Comments