परवाणू में नामी कंपनियों के फर्जी मार्का लगे लाखों के गैस चूल्हे बरामद
परवाणू पुलिस ने फर्जी नाम से गैस चूल्हा और सेक्टर -1 में लाखों के स्टिकर जब्त किए
ख़बर सुनना
परनू (सोलन)। परवाणू के सेक्टर -1 में चल रही चूल्हे बनाने वाली फैक्टरी में पुलिस ने दबिश देकर लाखों रुपये का नकली माल बरामद किया।]फैक्टरी में नामी कंपनियों से मिलते-जुलते नाम और नकली मार्का लगाकर गैस चूल्हे तैयार किए जा रहे थे। इसकी भनक एक ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों को लगी जिसकी कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत पर कंपनी मेे दबिश देकर मौके से नकली गैस चूल्हे और अन्य सामान बरामद किया है। वहीं कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार स्पीड सर्च सिक्योरिटी के अधिकारी हरविंद्र सिंह सिधू निवासी जोड़ा शरा जिला गुरदासपुर पंजाब ने पुलिस को शिकायत दी कि हैवेल्स, प्रेस्टीज, सूर्या से मिलते-जुलते नाम से नकली मार्का लगाई घरेलू उपकरण बनाने और बेचने वालों के खिलाफ पुलिस के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें पता चला कि परवाणू के सेक्टर -1 स्थित एचआर राष्ट्र काली माता के मंदिर के पास सूर्य ल्यूसेंट कंपनी के मालिक अरुण शर्मा हैवेल्स, सूर्या, प्रेस्टीज के मिलते-जुलते नाम से नकली मार्का लगाकर चूल्हे फैक्टरी में तैयार कर सप्लाई करता है।
इससे कई कंपनियों को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है। कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर जब फैक्टरी में पुलिस ने रेड की तो वहां पर बड़ी मात्रा में इस ब्रांड से मिलते नाम और नकली मार्का लगे गैस चूल्हे बरामद हुए। इस दौरान फैक्टरी मालिक बरामद गैस चूल्हों और स्टिकर के बारे में कोई कागजात पेश नहीं कर रहे।
उधर, डीएसपी योगेश रोल्टा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
परवाणु (सोलन)। परवाणू के सेक्टर -1 में चल रही चूल्हे बनाने वाली फैक्टरी में पुलिस ने दबिश देकर लाखों रुपये का नकली माल बरामद किया।]फैक्टरी में नामी कंपनियों से मिलते-जुलते नाम और नकली मार्का लगाकर गैस चूल्हे तैयार किए जा रहे थे। इसकी भनक एक ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों को लगी जिसकी कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत पर कंपनी मेे दबिश देकर मौके से नकली गैस चूल्हे और अन्य सामान बरामद किया है। वहीं कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार स्पीड सर्च सिक्योरिटी के अधिकारी हरविंद्र सिंह सिधू निवासी जोड़ा शरा जिला गुरदासपुर पंजाब ने पुलिस को शिकायत दी कि हैवेल्स, प्रेस्टीज, सूर्या से मिलते-जुलते नाम से नकली मार्का लगाई घरेलू उपकरण बनाने और बेचने वालों के खिलाफ पुलिस के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें पता चला कि परवाणू के सेक्टर -1 स्थित एचआर राष्ट्र काली माता के मंदिर के पास सूर्य ल्यूसेंट कंपनी के मालिक अरुण शर्मा हैवेल्स, सूर्या, प्रेस्टीज के मिलते-जुलते नाम से नकली मार्का लगाकर चूल्हे फैक्टरी में तैयार कर सप्लाई करता है।
इससे कई कंपनियों को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है। कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर जब फैक्टरी में पुलिस ने रेड की तो वहां पर बड़ी मात्रा में इस ब्रांड से मिलते नाम और नकली मार्का लगे गैस चूल्हे बरामद हुए। इस दौरान फैक्टरी मालिक बरामद गैस चूल्हों और स्टिकर के बारे में कोई कागजात पेश नहीं कर रहे।
उधर, डीएसपी योगेश रोल्टा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।