नॉर्थ पोर्टल से तेलिंग जीरो तक सड़क बहाल
अटल टनल रोहतांग के समीप तेलिंग गांव के लिए मार्ग से बर्फ हटाने में जुटा बीआरओ का स्नोकटर।
– फोटो : Kullu
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
रोहतांग (लाहौल-स्पीति)। बीआरओ ने अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से बर्फ से लकदक एक किमी लंबी सड़क तेलिंग जीरो तक बुधवार को बहाल कर दी है। लाहौल घाटी सहित टनल के दोनों छोर पर भारी बर्फबारी के चलते तेलिंग के ग्रामीणों को गुफा होटल तक बर्फ के ऊपर मार्ग बनाकर पहुंचना पड़ रहा था।
बीआरओ ने स्नो कटर से बुधवार को नॉर्थ पोर्टल से तेलिंग जीरो तक सड़क बहाल कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई है। ग्रामीण सुरेंद्र, जगदीश, देवराज और नोरबू ने बताया कि बर्फबारी के बाद तेलिंग संपर्क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। तेलिंग जीरो से लेकर गुफा होटल तक संपर्क मार्ग को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग भी बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन बीआरओ ने बुधवार को मशीन लगाकर मुख्य मार्ग बहाल दिया है। उन्हें उम्मीद है कि लोनिवि भी शीघ्र ही इस मार्ग पर मशीन लगाकर जनता को राहत पहुंचाएगा। लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता टशी ने बताया कि मौसम साफ होने पर लोनिवि ने सिस्सू और खंगसर स्थित हेलीपैडों से बर्फ हटा दी है। सिस्सू-शुरतंग और अन्य संपर्क मार्गों से सड़क से बर्फ हटाने की मुहिम शुरू की जा रही है।
रोहतांग (लाहौल-स्पीति)। बीआरओ ने अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से बर्फ से लकदक एक किमी लंबी सड़क तेलिंग जीरो तक बुधवार को बहाल कर दी है। लाहौल घाटी सहित टनल के दोनों छोर पर भारी बर्फबारी के चलते तेलिंग के ग्रामीणों को गुफा होटल तक बर्फ के ऊपर मार्ग बनाकर पहुंचना पड़ रहा था।
बीआरओ ने स्नो कटर से बुधवार को नॉर्थ पोर्टल से तेलिंग जीरो तक सड़क बहाल कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई है। ग्रामीण सुरेंद्र, जगदीश, देवराज और नोरबू ने बताया कि बर्फबारी के बाद तेलिंग संपर्क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। तेलिंग जीरो से लेकर गुफा होटल तक संपर्क मार्ग को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग भी बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन बीआरओ ने बुधवार को मशीन लगाकर मुख्य मार्ग बहाल दिया है। उन्हें उम्मीद है कि लोनिवि भी शीघ्र ही इस मार्ग पर मशीन लगाकर जनता को राहत पहुंचाएगा। लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता टशी ने बताया कि मौसम साफ होने पर लोनिवि ने सिस्सू और खंगसर स्थित हेलीपैडों से बर्फ हटा दी है। सिस्सू-शुरतंग और अन्य संपर्क मार्गों से सड़क से बर्फ हटाने की मुहिम शुरू की जा रही है।
0 Comments