नामी आईआईटी में पढ़ाई कर रहा युवा सड़कों पर वॉल पेंटिंग कर संजो रहा हिमाचल की संस्कृति
हरदेव हरि, अमर उजाला, मंडी
Updated Wed, 13 Jan 2021 04:13 PM IST
युवा अमन सड़कों के किनारे वॉल पेंटिंग बना रहा है।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अमन ने बताया कि जमा दो के बाद फाइन आर्ट में काम करते हुए वर्ष 2018 में मलयेशिया, यूक्रेन, सलोवेनिया सहित अन्य देशों में ग्रुप प्रदर्शन किए। वर्ष 2019 में प्रदेश सरकार की ओर से गेयटी थियेटर शिमला में भी सोलो शो किया। उनका मानना है कि कोरोना काल जहां लोगों के लिए मुसीबतें लेकर आया, वहीं लाकडाउन के समय अपनी रुचियों को निखारने का समय भी मिला। उन्होंने जो सीखा था, कोरोना काल में प्रेक्टिस कर उसे और अधिक बेहतर करने की कोशिश की है। अमन ने बताया कि उन्हें यह कला पिता राजेश कुमार से विरासत में मिली है। उनके पिता कैहनवाल स्कूल में सेंटर हेड टीचर हैं। जबकि माता शीला देवी द्रंग स्कूल में बतौर आईटी लेक्चर है। बड़ा भाई अंशुल मुंबई में बतौर एक्टर कॅरियर बना रहा है।
आगे पढ़ाई के लिए छोड़ दी नौकरी
आईआईटी मंडी में बतौर फाइन आर्ट प्रशिक्षक के रूप में अमन को जॉब भी मिली, लेकिन आगे की पढ़ाई के चलते जॉब छोड़ दी। आईआईटी गोहाटी में मास्टर इन डिजाइन में प्रवेश पाया। अब तक अमन ने डेढ़ सौ से अधिक पेंटिंग बनाई हैं।
0 Comments