दुल्हन के जोड़े में पत्नी ने नम आंखों से दी पुलिस जवान को अंतिम विदाई, देखें वीडियो
वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Updated Wed, 13 Jan 2021 05:59 PM IST
शिमला पुलिस के त्वरित प्रक्रिया दल (क्यूआरटी) में बतौर कांस्टेबल तैनात शहीद वीरेंद्र कुमार का पैतृक गांव कांगड़ा के मुल्थान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पत्नी ने नई नवेली दुल्हन के लिबास में सजकर पति को अंतिम विदाई दी। इस दौरान पुलिस जवानों ने वीरेंद्र की पत्नी को तिरंगा भेंट किया। डीएसपी बैजनाथ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने परिवार से मुलाकात की और जवान को सलामी दी। पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि एक युवा ऊर्जावान साथी को खो दिया है। वीरेंद्र छह जनवरी को क्यूआरटी टीम की गाड़ी चीनी बंगला सड़क के पास हादसे का शिकार होने के बाद बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें  
0 Comments