दिल्ली में मिलेंगे अब किराये पर सस्ते मकान, जानें क्या है डीडीए का खास प्लान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 10 Jan 2021 10:36 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
डीडीए की इस योजना के अनुसार कच्ची कॉलोनियों में 12 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों पर 1500 गज से अधिक बड़े प्लॉटों पर किराये पर देने के लिए मकान बनाए जा सकेंगे। अगर दो प्लॉटों को जोड़ने की जरूरत पड़ेगी तो उन्हें भी जोड़ा जा सकेगा।
वहीं दूसरी तरफ डीडीए ने हाउसिंग स्कीम 2021 भी लॉन्च कर दी है। नई हाउसिंग स्कीम में सभी वर्गो का ख्याल रखा गया है। एलआईजी, एमसआईजी और एचआईजी श्रेणी के फ्लैट के साथ ईडब्यूएस श्रेणी वाले फ्लैट भी स्कीम में शुमार किए गए हैं। इस योजना की खासियत यह भी है कि सफल आवेदकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित मानक के अनुसार लोन पर सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा।
नए वर्ष के तोहफे में डीडीए ने 1354 विभिन्न श्रेणी वाले आवासीय फ्लैट योजना को लॉन्च किया है। डीडीए उपाध्यक्ष अनुराग जैन ने इस योजना को वर्चुअली लॉन्च किया है। सभी सफल आवेदकों को इस बार फ्री होल्ड फ्लैट मिलेंगे यानी लीज होल्ड की जगह फ्री होल्ड फ्लैट मिलेगा जिसकी रजिस्ट्री भी होगी। इच्छुक लोग 16 फरवरी तक योजना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पिछले बार की तरह ही फ्लैट्स के ड्रॉ में एससी वर्ग को 15 प्रतिशत, एसटी वर्ग के लिए 7 प्रतिशत फ्लैट्स को आरक्षित किया गया है। हालांकि डीडीए फ्लैट्स इस बार ऊंची कीमत वाले है।
बैंकों के साथ डीडीए ने किया करार, लोन में नहीं होगी असुविधा
इस बार डीडीए ने दस सरकारी व प्राइवेट बैंकों के साथ करार किया है। इस वजह से सफल आवेदकों को लोन और प्रधानमंत्री आवासीय योजना सब्सिडी लेने में भी परेशानी नहीं होगी।
0 Comments