दिल्ली के लोगों को मुफ्त में मिल सकती है वैक्सीन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया इशारा
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Updated Wed, 13 Jan 2021 10:48 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते वक्त खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 16 जनवरी से दिल्ली में वैक्सीन लगनी चालू हो जाएगी।सबसे पहले कोरोना योद्धा, जो स्वास्थ्यकर्मी हैं, उनको वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स नंबर आएगा।
केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि पिछला साल बहुत ही तकलीफ में गुजरा है, वैक्सीन के आने से लोगों को राहत मिलेगी। कोरोना से सब लोगों को छुटकारा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि हमारा देश बहुत गरीब है।
इस तरह की महामारी 100 साल में पहली बार आई है। इससे पहले 1918 में इस तरह की महामारी आई थी। बहुत सारे लोग हैं, जो हो सकता है कि इस दवा की कीमत देने में समर्थ न हों। इसलिए पूरे देश में सभी लोगों को यह वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराई जाए।
केजरीवाल ने बताया कि अभी दिल्ली सरकार देख रही है कि केंद्र सरकार क्या करती है? केंद्र सरकार अगर मुक्त वैक्सीन नहीं उपलब्ध कराती है और अगर दिल्ली के लोगों के लिए जरूरत पड़ती है, तो कम से कम दिल्ली के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करवाएंगे।
वैक्सीन के बारे में भ्रम न फैलाने की अपील
अरविंद केजरीवाल ने आम लोगों से अपील की कि कोरोना वैक्सीन के बारे में कोई भ्रांति न फैलाई जाए। केंद्र सरकार ने और हमारे वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल्स और सुरक्षा से संबंधित सभी बचाव का अनुसरण किया है। उन सभी सुरक्षा मानकों का पालन करके यह दवाई लाई गई है। इसलिए किसी के मन में किसी तरह की कोई भी शंका नहीं होनी चाहिए।
[ad_2]
Source link
0 Comments