तीन ट्रांसफार्मर ठप, कुन्नोचारंग में बत्ती गुल
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सांगला (किन्नौर)। बर्फबारी के बाद किन्नौर जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जिले की दुर्गम पंचायत कुन्नोचारंग में अभी भी बत्ती गुल है। तीन ट्रांसफार्मर बंद होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को कड़ाके की ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। बत्ती गुल होने से जहां ग्रामीणों के रोजमर्रा कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं विद्यार्थियों को भी पढ़ाई करने में खासी दिक्कतें हो रही हैं। जिले में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद ग्रामीणों की दुश्वारियां बरकरार हैं।
हालांकि, पूह-काजा और स्पीति वैली में विद्युत बोर्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों और इलेक्ट्रिकल सिस्टम डिविजन भावानगर की टीम ने भारी बर्फबारी के बीच युद्धस्तर पर कार्य कर आखिर शुक्रवार देर शाम को बिजली बहाल कर दी है। अब सिर्फ दुर्गम ग्राम पंचायत कुन्नोचारंग के 3 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। जबकि, जिले भर के 427 ट्रांसफार्मरों में बिजली की नियमित सप्लाई हो रही है। वहीं, विद्युत बोर्ड रिकांगपिओ के एक्सईएन टाशी नेगी ने कहा कि कुन्नोचारंग के तीन बंद ट्रांसफार्मरों को भी जल्द देर शाम तक रिस्टोर कर लोगों को विद्युत की नियमित सप्लाई देने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। दुर्गम क्षेत्र कुन्नो में अधिक बर्फबारी के कारण सड़क सुविधा न होने से बिजली का सामान पहुंचाने और तकनीकी फाल्ट को ढूंढने में समय लग रहा है। जल्द बिजली बहाल कर दी जाएगी।
इलेक्ट्रिकल सिस्टम डिवीजन भावानगर के एक्सईएन तारा नेगी ने कहा कि स्पीलो से पूह काजा की तरफ टावर लाइनों में आई तकनीकी खराबी को दुरूस्त कर दिया गया है। पूह काजा और स्पीति की ओर नियमित सप्लाई बहाल कर दी गई है।
सांगला (किन्नौर)। बर्फबारी के बाद किन्नौर जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जिले की दुर्गम पंचायत कुन्नोचारंग में अभी भी बत्ती गुल है। तीन ट्रांसफार्मर बंद होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को कड़ाके की ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। बत्ती गुल होने से जहां ग्रामीणों के रोजमर्रा कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं विद्यार्थियों को भी पढ़ाई करने में खासी दिक्कतें हो रही हैं। जिले में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद ग्रामीणों की दुश्वारियां बरकरार हैं।
हालांकि, पूह-काजा और स्पीति वैली में विद्युत बोर्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों और इलेक्ट्रिकल सिस्टम डिविजन भावानगर की टीम ने भारी बर्फबारी के बीच युद्धस्तर पर कार्य कर आखिर शुक्रवार देर शाम को बिजली बहाल कर दी है। अब सिर्फ दुर्गम ग्राम पंचायत कुन्नोचारंग के 3 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। जबकि, जिले भर के 427 ट्रांसफार्मरों में बिजली की नियमित सप्लाई हो रही है। वहीं, विद्युत बोर्ड रिकांगपिओ के एक्सईएन टाशी नेगी ने कहा कि कुन्नोचारंग के तीन बंद ट्रांसफार्मरों को भी जल्द देर शाम तक रिस्टोर कर लोगों को विद्युत की नियमित सप्लाई देने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। दुर्गम क्षेत्र कुन्नो में अधिक बर्फबारी के कारण सड़क सुविधा न होने से बिजली का सामान पहुंचाने और तकनीकी फाल्ट को ढूंढने में समय लग रहा है। जल्द बिजली बहाल कर दी जाएगी।
इलेक्ट्रिकल सिस्टम डिवीजन भावानगर के एक्सईएन तारा नेगी ने कहा कि स्पीलो से पूह काजा की तरफ टावर लाइनों में आई तकनीकी खराबी को दुरूस्त कर दिया गया है। पूह काजा और स्पीति की ओर नियमित सप्लाई बहाल कर दी गई है।
0 Comments