टापरी मंडी में पहले ही दिन 1050 रुपये में बिका गिफ्ट पैक
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF
ख़बर सुनें
भावानगर (किन्नौर)। जिले की टापरी सब्जी मंडी में पहले ही दिन मिनी स्पर सेब की गिफ्ट पैक (टू लेयर) की पेटी 1050 रुपये में बिकी। जबकि, 6 लेयर सेब की पेटी 1950 रुपये प्रति पेटी के हिसाब से गढ़ में बिकने से बागवानों के चेहरे खिल उठे। मंडी शुरू होते ही सेब के अच्छे दाम मिलने से बागवान उत्साहित हैं। सब्जी मंडी का पूजन करने के बाद एपीएमसी अध्यक्ष नरेश शर्मा और वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी की मौजूदगी में आढ़तियों ने जिले के बारंग और रल्ली से आए सेब की बोली लगाई।
गौरतलब है कि अभी जिले की लोअर बेल्ट में ही सीजन शुरू हुआ है। वैसे भी किन्नौर जिले का सेब रसीला और ठोस होता है। यह काफी समय तक रहता है। ऐसे में देश की विभिन्न मंडियों में किन्नौरी सेब की अधिक मांग रहती है। टापरी सब्जी मंडी में 30 आढ़तियों के बैठने की व्यवस्था है, लेकिन एपीएमसी के पास केवल 27 ने ही लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। एपीएमसी ने 27 आढ़तियों को लाइसेंस जारी कर दिए हैं। टापरी में सब्जी मंडी शुरू होने के बाद जिले के बागवानों को सेब देश की विभिन्न मंडियों में नहीं ले जाना पड़ेगा। इससे बागवानों के समय की बचत भी होगी और पैसे की भी। एपीएमसी अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि टापरी सब्जी मंडी में सेब बिक्री गढ़ रेट में ही होगी।
जिले के निचले क्षेत्र में सेब सीजन ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। निचले क्षेत्रों में अगस्त माह के दूसरे सप्ताह से सेब सीजन शुरू चुका है, लेकिन टापरी में सब्जी मंडी शुरू होने के बाद खासकर ऊपरी क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। सब्जी मंडी खुलने के बाद अब स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। इस अवसर पर पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष सुनील नेगी, किसान मोर्चा अध्यक्ष बलकार नेगी, मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष राज कुमार नेगी, बीडीसी सदस्य देवा चारस, एसटी मोर्चा अध्यक्ष मदन नेगी और योगराज नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।
भावानगर (किन्नौर)। जिले की टापरी सब्जी मंडी में पहले ही दिन मिनी स्पर सेब की गिफ्ट पैक (टू लेयर) की पेटी 1050 रुपये में बिकी। जबकि, 6 लेयर सेब की पेटी 1950 रुपये प्रति पेटी के हिसाब से गढ़ में बिकने से बागवानों के चेहरे खिल उठे। मंडी शुरू होते ही सेब के अच्छे दाम मिलने से बागवान उत्साहित हैं। सब्जी मंडी का पूजन करने के बाद एपीएमसी अध्यक्ष नरेश शर्मा और वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी की मौजूदगी में आढ़तियों ने जिले के बारंग और रल्ली से आए सेब की बोली लगाई।
गौरतलब है कि अभी जिले की लोअर बेल्ट में ही सीजन शुरू हुआ है। वैसे भी किन्नौर जिले का सेब रसीला और ठोस होता है। यह काफी समय तक रहता है। ऐसे में देश की विभिन्न मंडियों में किन्नौरी सेब की अधिक मांग रहती है। टापरी सब्जी मंडी में 30 आढ़तियों के बैठने की व्यवस्था है, लेकिन एपीएमसी के पास केवल 27 ने ही लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। एपीएमसी ने 27 आढ़तियों को लाइसेंस जारी कर दिए हैं। टापरी में सब्जी मंडी शुरू होने के बाद जिले के बागवानों को सेब देश की विभिन्न मंडियों में नहीं ले जाना पड़ेगा। इससे बागवानों के समय की बचत भी होगी और पैसे की भी। एपीएमसी अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि टापरी सब्जी मंडी में सेब बिक्री गढ़ रेट में ही होगी।
जिले के निचले क्षेत्र में सेब सीजन ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। निचले क्षेत्रों में अगस्त माह के दूसरे सप्ताह से सेब सीजन शुरू चुका है, लेकिन टापरी में सब्जी मंडी शुरू होने के बाद खासकर ऊपरी क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। सब्जी मंडी खुलने के बाद अब स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। इस अवसर पर पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष सुनील नेगी, किसान मोर्चा अध्यक्ष बलकार नेगी, मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष राज कुमार नेगी, बीडीसी सदस्य देवा चारस, एसटी मोर्चा अध्यक्ष मदन नेगी और योगराज नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।
0 Comments