जबना 21 की उम्र में बनीं देश की सबसे युवा पंचायत प्रधान, ये कठिन काम कर बटोरी थी सराहना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला शिमला/मंडी, Updated Tue, 12 Jan 2021 12:59 PM IST
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की जबना चैहान 21 वर्ष की उम्र में देश की सबसे युवा प्रधान बनीं। ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना ने प्रधान बनने के बाद पंचायत में शराबबंदी लागू की। इस पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली, लेकिन वह पीछे नहीं हटीं। उन्हें साल 2020 में सुपरवुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2018 में जबना चौहान का नाम देश की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हुआ। जबना चौहान को दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान वुमन इनोवेटर संस्था ने यह सम्मान दिया गया।
0 Comments